DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

1597 पेज की चार्जशीट में लश्कर-TRF सहित 7 आरोपी, पड़ोसी देश की साजिश का पूरा ब्यौरा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में दायर आरोपपत्र में पाकिस्तानी आतंकवादी हैंडलर साजिद जट्ट सहित प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैबा (एलईटीटी) और उसके सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) सहित छह अन्य आतंकवादियों के नाम शामिल किए गए हैं। लईटीटी और टीआरएफ के नाम 22 अप्रैल को हुए धार्मिक आधार पर लक्षित हत्याओं वाले हमले की योजना बनाने, उसे अंजाम देने और उसे अंजाम देने में कानूनी संस्थाओं के रूप में उल्लिखित हैं। ,597 पृष्ठों के इस आरोपपत्र में पाकिस्तान की साजिश, आरोपियों की भूमिका और मामले से जुड़े सहायक साक्ष्यों का विस्तृत विवरण दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले में NIA ने दाखिल की चार्जशीट, ऑपरेशन महादेव मामले में 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों के नाम

जम्मू स्थित एनआईए विशेष न्यायालय में दायर इस आरोपपत्र में घातक आतंकी हमले के कुछ हफ्तों बाद जुलाई 2025 में श्रीनगर के दाचीगाम में ऑपरेशन महादेव के दौरान भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों के नाम भी शामिल हैं। तीनों की पहचान फैसल जट्ट उर्फ ​​सुलेमान शाह, हबीब ताहिर उर्फ ​​जिब्रान और हमजा अफगानी के रूप में हुई है। एनआईए ने बताया कि लश्कर-ए-तैबा (लश्कर-ए-तैबा), आतंकवादी संगठन (टीआरएफ) और उपर्युक्त चारों आतंकवादियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023, शस्त्र अधिनियम, 1959 और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: ताबड़तोड़ गोलियां, बिछी लाशें, यहूदियों पर अटैक, ईरान में क्यों शुरू हुई खलबली

एनआईए ने अपने आरोप पत्र में आरोपियों के खिलाफ भारत के विरुद्ध युद्ध छेड़ने के लिए भी दंड संहिता की धाराएं लगाई हैं। एनआईए ने पिछले लगभग आठ महीनों तक चली गहन वैज्ञानिक जांच के माध्यम से इस मामले (आरसी-02/2025/एनआईए/जेएमयू) में साजिश का पता लगाया है, जिसका संबंध पाकिस्तान से है, जो भारत के विरुद्ध आतंकवाद को लगातार प्रायोजित कर रहा है।


https://ift.tt/n4mRaoe

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *