औरंगाबाद के बारूण थाना क्षेत्र में चोरी हुई थी। मामले में अंतरराज्यीय टार्जन रमेश गैंग के 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से करीब 12 क्विंटल कॉपर का तार, एक पिकअप, एक स्कॉर्पियो, एक बोलेरो, 8 मोबाइल फोन सहित चोरी में इस्तेमाल अन्य सामान बरामद किया है। घटना के संबंध में 23 अगस्त को ब्लू स्टार कंपनी के एचआर अभिजीत जीवन इंगले ने बारूण थाने में आवेदन दिया था। उन्होंने बताया था कि सोननगर टीएसएस में ट्रांसफॉर्मर का तेल, साइट प्लेट के नट और ट्रांसफॉर्मर के कई मूल्यवान पुर्जे चोरी कर लिए गए हैं। चोरी गए सामानों की कुल कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपए आंकी गई थी। मामले में बारूण थाना कांड संख्या 409/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई। गैंग के सरगना रमेश चौधरी ने बताया कि उसकी दोस्ती लक्ष्मण चौधरी से हुई, जो रेलवे प्लेटफॉर्म पर लगे नए ट्रांसफॉर्मर से तार काटकर बेचता था। धीरे-धीरे उसकी मुलाकात 14 अन्य लोगों से हुई और सभी ने मिलकर टार्जन रमेश गैंग बनाया। गैंग के सदस्य पहले रेकी करते, फिर शाम 7 बजे के बाद चोरी के लिए निकलते और 30-40 किलोमीटर के दायरे में मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर देते थे। वे स्कॉर्पियो और बोलेरो से जाते थे, तार ढोने के लिए पिकअप का इस्तेमाल करते थे। गैंग चोरी किए गए कॉपर तार को पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में दिल्ली-कोलकाता हाईवे स्थित ज्योति नगर के कबाड़ दुकान में बेचकर पैसे बांट लेते थे। उन्होंने बिहार, झारखंड, समस्तीपुर, सकरी, पंडौल आदि क्षेत्रों में भी इसी तरह कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने बताया कि फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है। जल्द ही पूरे गिरोह को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। इस सफल कार्रवाई में कुल 23 पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एसआईटी का किया गया था गठन पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया। एसआईटी और आरपीएफ डेहरी की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान शुरू किया। 8 दिसंबर को पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली। सोननगर स्टेशन के पीछे पिकअप पर लदे कॉपर तार के साथ रमेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर सोननगर भंवर के पास खड़ी स्कॉर्पियो और केशवपुर के पास बोलेरो से 14 अन्य अपराधियों को पकड़ा गया। इसके बाद सभी 15 अपराधियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों से कुल 15 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सभी पश्चिम बंगाल और झारखंड के अलग-अलग जिलों के रहने वाले बताए गए हैं।
https://ift.tt/c01PlON
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply