बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी में आज क्रेन का बेल्ट टूट गया। 1400 किले के पाइप के नीचे दब जाने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित मजदूर और परिजनों ने करीब चार घंटे तक रिफाइनरी गेट पर जमकर हंगामा मचाया। मुआवजा सहित अन्य सहयोग का लिखित आश्वासन दिए जाने पर लोग शांत हुए और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि परिजनों को 45 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। मृतक की पहचान रिफाइनरी थाना क्षेत्र के महान गांव के रहने वाले स्वर्गीय गंगा सिंह के बेटे अजीत कुमार सिंह (52 ) के रूप में हुई है। अजीत बरौनी रिफाइनरी के काम में लगे एलएंडटी कंपनी के तहत काम करता था। वह वॉटरवेज में काम कर रहा था। आज एलएनटी कंपनी का एक क्रेन 1400 किलो का पाइप लिफ्टिंग चल रहा था। इसी दौरान बेल्ट टूटकर गिर गया, जिससे बेल्ट में लटका पाईप अजीत सिंह के शरीर पर गिर गया। रिफाइनरी प्रबंधन द्वारा उसे उठाकर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि घटना के करीब 2 घंटे बाद हम लोगों को सूचना दिया गया। 2 साल से बंद क्रेन का इस्तेमाल आरोप है कि एलएंडटी प्रबंधन की ओर से 2 साल से बंद क्रेन का इस्तेमाल किया जा रहा था। प्रबंधन की ओर से क्रेन का पीपीआई इंस्पेक्शन नहीं कराया गया था। जिसके कारण घटना हुई है। जब क्रेन खराब था तो बगैर इंस्पेक्शन के आज उसे चालू क्यों कर दिया गया। घटना से आक्रोशित लोग एक करोड़ रूपया मुआवजा व परिजन को नौकरी देने की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही मटिहानी विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह मौके पर पहुंचे और मांग को लेकर वह भी धरना पर बैठ गए। बाद में प्रतिनिधि मंडल, कार्यकारी कंपनी एलएंडटी व रिफाइनरी प्रबंधन के बीच वार्ता के बाद मामले को शांत किया गया। जिसमें रिफाइनरी प्रबंधन व एलएंडटी कंपनी ने आश्रित को 45 लाख रुपया मुआवजा का आश्वासन दिया गया है। जबकि, तत्काल कंपनी की ओर से 5 लाख रुपया नगद दिया गया है। मृतक के पत्नी को 8 से 10 हजार रुपया प्रत्येक महीना पेंशन एलएंडटी कंपनी देगी। रिफाइनरी प्रबंधन मृतक के बेटा को कैजुअल नौकरी देगा। इसके अलावा भी अन्य सहयोग का भी आश्वासन दिया गया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि रिफाइनरी में हुई दुखद दुर्घटना में LT हाइड्रोकार्बन में कार्यरत महना निवासी अजीत सिंह का असमय मौत व्यथित करने वाला है। शोक संतप्त परिवार को 45 लाख की सहायता दी जाएगी। LT द्वारा तत्काल 5 लाख दिए गए हैं, शेष सहायता में रिफाइनरी और LT कंपनी 20-20 लाख देगी। मृतक के रिश्तेदार अशोक सिंह ने बताया कि अजीत एलएंडटी कंपनी में काम करते थे। सुबह में करीब 10:30 बजे मोनो रेल पाइप उठा रहा था और उसे समय क्रेन का ऑपरेटर नहीं था। किसी दूसरे व्यक्ति से वह काम कराया जा रहा था। ऑपरेटर अंजान था और लिमिट से अधिक वजन उठने के कारण बेल्ट टूट गया। जिसकी चपेट में आने से अजीत सिंह की मौके पर मौत हो गई। विधायक बोगो सिंह ने कहा कि अजीत कुमार रिफाइनरी में काम कर रहे थे। एलएनटी कंपनी के लापरवाही और प्रबंधन की लापरवाही के कारण उनकी मौत हो गई। सकारात्मक वार्ता कर मामले का समाधान किया गया है। मजदूरों ने कई अन्य गंभीर समस्या की जानकारी दी है। एक सप्ताह के अंदर बात कर समाधान कराना है, अन्यथा आंदोलन करेंगे।
https://ift.tt/jBW96A7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply