भास्कर न्यूज | मोतिहारी/ समस्तीपुर समस्तीपुर मंडल रेल यात्रियों को राहत देने की दिशा में एक बड़ा और मानवीय कदम उठाने जा रहा है। मंडल के 14 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अब आधुनिक चिकित्सा क्लीनिक खोले जाएंगे, जिनमें समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और सहरसा जैसे बड़े स्टेशन भी शामिल हैं। प्लेटफॉर्म या कान्कोर्स क्षेत्र में ही प्राथमिक उपचार, सामान्य स्वास्थ्य जांच और आपातकालीन चिकित्सा उपलब्ध होने से यात्रियों को अब तक होने वाली परेशानी में बड़ी कमी आएगी। देर रात यात्रा के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ जाए या स्टेशन पर किसी आपाधापी में चोट लग जाए तो अब इलाज के लिए स्टेशन से बाहर भागना नहीं पड़ेगा। यह पहल यात्रियों के लिए सचमुच जीवनरक्षक साबित हो सकती है।रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों को आवश्यकतानुसार चिकित्सा सुविधा पूरी तरह सटीक मिलेगी। यह क्लीनिक रेलवे अस्पतालों से अलग और बिल्कुल नई व्यवस्था होगी, जहां एमबीबीएस डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ नियमित रूप से मौजूद रहेंगे। डॉक्टर अपने निजी क्लीनिक की तरह इन केंद्रों का संचालन करेंगे, जिससे उन्हें आय भी प्राप्त होगी। इसका सबसे अहम् पहलू यह है कि रेलवे द्वारा निजी क्षेत्र के लोगों को इस क्लीनिक के लिए स्टेशन परिसर में ही एक जगह दी जाएगी और उसके बदले रेलवे को संबंधित व्यक्ति राजस्व देंगे। समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सहरसा, बापूधाम मोतिहारी, मधुबनी, रक्सौल, सीतामढ़ी, बेतिया, बगहा, नरकटियागंज, दौराम मधेपुरा, सुपौल और सलौना। यात्रियों की भीड़, लंबी यात्राओं की थकान, प्लेटफॉर्म पर भागदौड़ में लगने वाली चोटें इन सबके बीच यह चिकित्सा सुविधा रेलवे के लिए एक अभिनव सामाजिक पहल मानी जा रही है। खासकर उन यात्रियों के लिए, जो दूर-दराज से आते हैं और जिनके पास आपात स्थिति में किसी अस्पताल तक पहुँचने का तत्काल कोई साधन नहीं होता, स्टेशन पर ही मौजूद यह क्लीनिक उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य दोनों की नई गारंटी बनेगी।रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन क्लीनिकों को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा। कोशिश है कि छोटी-बड़ी चिकित्सा जरूरतों के लिए किसी यात्री को स्टेशन परिसर से बाहर न जाना पड़े। यह सुविधा न केवल यात्रियों का विश्वास बढ़ाएगी, बल्कि रेलवे स्टेशनों पर विकसित हो रहे नए मानकों की झलक भी पेश करेगी।रेलवे की इस पहल से उत्तर बिहार के प्रमुख स्टेशनों का चेहरा बदलेगा और यात्री सेवा के स्तर में एक नई ऊंचाई जुड़ेगी। यह कदम साबित करता है कि सुरक्षित, संवेदनशील और आधुनिक रेल यात्रा अब केवल वादा नहीं रहेगा।
https://ift.tt/3miVIrX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply