सिटी रिपोर्टर| गढ़पुरा 14 दिसंबर से शुरू होने वाले पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में हुई। अध्यक्षता बीडीओ विकास कुमार ने की। बीडीओ ने बताया कि पल्स पोलियो की खुराक से एक भी बच्चा नहीं छूटे इसके लिए सभी पर्यवेक्षक एवं दल कर्मियों का प्रशिक्षण स-समय पूरा कर लिया गया है। कार्यक्रम की जागरुकता के लिए शनिवार को रामनारायण सिंह बालिका उच्च विद्यालय से प्रभातफेरी निकाली जाएगी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नेहाल फारूक ने बताया कि कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए 50 हाउस टू हाउस टीम, 7 ट्रांजिट टीम एवं 1 मोबाइल टीम कार्य करेंगी। इसके साथ डब्ल्यूएचओ एवं प्रखंड स्तरीय टीम के द्वारा पर्यवेक्षक का कार्य किया जाएगा। महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा बताया गया कि सभी दल कर्मियों के द्वारा पल्स पोलियो चक्र में बिंदु मार्किंग का कार्य किया जाना है। जिससे दल कर्मी एवं पर्यवेक्षक को इसकी जानकारी हो सके कि उक्त घर में कितने बच्चे हैं। बैठक में एमआर एलिमिनेशन, मिशन परिवार विकास पर विस्तृत रूप से जानकारी ली गयी। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जीविका संदीप कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सुमन कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डब्ल्यूएचओ मुकेश कुमार, डाटा ऑपरेटर अमित कुमार आदि थे।
https://ift.tt/dMgm0vt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply