DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

’14 जनवरी के बाद खुलेगा लखनपुर बस स्टैंड’:गयाजी में भाजपा विधायक बोले- मानपुर को जाम से मिलेगी राहत

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह भाजपा विधायक सुनील कुमार रविवार को गयाजी के मानपुर प्रखंड पहुंचे। यहां एक निजी होटल में स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया। खासकर कुशवाहा समाज के लोगों ने इस मौके पर बढ़चढ़ कर भाग लिया। अभिनंदन समारोह के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। सुनील कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें वजीरगंज विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उस दौरान उन्होंने पूरी मेहनत व ईमानदारी के साथ क्षेत्र व समाज के लोगों के साथ काम किया। स्थानीय लोगों का भी भरपूर सहयोग मिला। उसी का परिणाम है कि आज वजीरगंज विधानसभा मजबूत स्थिति में है और भाजपा सरकार में भी उनकी सक्रिय भूमिका है। सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरी है और आने वाले समय में बिहार में विकास के और भी बड़े काम दिखेंगे। 14 जनवरी के बाद उद्घाटन होगा लखनपुर बस स्टैंड को लेकर पूछे गए सवाल पर पूर्व मंत्री ने साफ कहा कि 14 जनवरी के बाद इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड का निर्माण काम पूरा हो चुका है। अब सिर्फ औपचारिक उद्घाटन बाकी है। आपसी सहमति और बातचीत के जरिए जल्द ही तारीख तय कर इसे जनता को समर्पित किया जाएगा। इसके शुरू होने से मानपुर और आसपास के इलाकों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड चालू होने के बाद सड़क किनारे बसों के खड़े रहने की समस्या खत्म होगी। रोज लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी। व्यापार और आवाजाही दोनों को फायदा होगा। बता दें कि मानपुर प्रखंड के लखनपुर बस स्टैंड का निर्माण कई साल पहले ही पूरा हो चुका है। स्थानीय मतभेदों के कारण अब तक उद्घाटन नहीं हो सका है। इसकी वजह से मानपुर बाजार और आसपास के इलाकों में रोज जाम की स्थिति बनी रहती है। अब 14 जनवरी के बाद उद्घाटन के ऐलान से स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही यह समस्या दूर हो जाएगी।


https://ift.tt/5cgbov0

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *