सिटी रिपोर्टर| बीहट राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बीहट नगर का व्यापक गृह संपर्क अभियान का सफलता पूर्वक समापन शताब्दी वर्ष पत्रक वितरण सह समाज से पंच परिवर्तन को जीवनचर्या में शामिल करने के आह्वान के साथ किया गया। नगर संयोजक सह जिला श्रमिक कार्य प्रमुख शंभु कुमार ने कहा कि शताब्दी वर्ष निमित्त इस अभियान में लगे हर स्वयंसेवक आज खुद को इस अभियान से जोड़कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कार्यक्रम के सहसंयोजक सह नगर सेवा प्रमुख कुन्दन कुमार, जिला सह शारीरिक प्रमुख मुरारी कुमार व नगर कार्यवाह चन्दन कुमार ने बताया कि बीहट नगर की सातों बस्तियों में व्यापक गृह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कुल 13701 परिवारों तक हमारी टोली ने शताब्दी वर्ष पत्रक पहुंचाया। कन्हैया, गोविंद एवं अमित ठाकुर, रविन्द्र सिंह, पंकज कुमार, शिवम, अनुभव, अरूण कमलबंधु, शंकर शर्मा, अरविंद राय, राजा कुमार, नीतिन कुमार, अशोक सिंह, गणेश कुमार, सिंटू कुमार एवं सुदी स्थान में सूरज कुमार, गौतम कुमार, हीरालाल सिंह, मनीष कुमार, संजय कुमार, अभय कुमार, निरंजन कुमार, प्रवीण कुमार एवं मिंटू सिंह के नेतृत्व में स्वयंसेवकों की टोली बनाकर व्यापक गृह संपर्क अभियान के जरिए संघ संदेश को घर-घर पहुंचाया गया।
https://ift.tt/cOZGqDe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply