हसनपुरा| प्रखंड अंतर्गत सभी 136 बूथों पर आज गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव का मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू होगा। मतदान को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए एमएच नगर थाना क्षेत्र में पांच कंपनियों की फोर्स तैनात की गई है। ये अर्द्ध सैनिक बल पोलिंग पार्टियों के साथ रहकर बूथों पर सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। बता दें कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 1,15,609 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें रघुनाथपुर विधानसभा (108) के अंतर्गत आने वाले 50 बूथों पर 42,201 मतदाता मतदान करेंगे, जबकि दरौंदा विधानसभा (109) के 86 बूथों पर 73,408 मतदाता अपने वोट डालेंगे। जहां बुधवार को ही सभी पोलिंग पार्टियां आवश्यक सामग्री लेकर सुरक्षा बलों के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंच गईं। वहीं गुरुवार को सभी बूथों की वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, ताकि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हो सके।
https://ift.tt/nBpaZDe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply