अररिया विद्युत आपूर्ति प्रमंडल ने बकाया बिल वसूली और विद्युत चोरी रोकने के लिए नवंबर माह में एक सघन अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत प्रमंडल के सभी नौ प्रखंडों में 2,000 रुपए से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। विद्युत कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर अब तक कुल 1,325 बकायादार उपभोक्ताओं की विद्युत लाइन काट दी गई है। प्रखंड-वार आंकड़ों के अनुसार, अररिया प्रखंड में 412, रानीगंज में 186, भरगामा में 155, जोकिहाट में 144, पलासी में 129 और सिकटी प्रखंड में 112 उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई है। 12.01 लाख रुपए का लगाया आर्थिक दंड अभियान के दौरान सभी प्रखंडों में विशेष छापेमारी दल गठित किए गए हैं। नवंबर माह में अब तक विद्युत चोरी के आरोप में 41 व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। इन पर कुल 12.01 लाख रुपए का आर्थिक दंड भी लगाया गया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि जिन उपभोक्ताओं की बिजली बकाया राशि के कारण काटी गई है, यदि वे बिना बिल का भुगतान किए स्वयं पोल से तार जोड़कर बिजली का उपयोग करते पाए गए, तो उनके विरुद्ध तुरंत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। बकायादार उपभोक्ताओं से बिल पे करने की अपील कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने सभी बकायादार उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे शीघ्र-अतिशीघ्र अपने बकाया बिलों का पूर्ण भुगतान कर दें ताकि उनकी विद्युत आपूर्ति सामान्य रूप से बहाल की जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो उपभोक्ता अनुचित तरीके से बिजली का उपयोग करते रहेंगे, उनके खिलाफ विभाग द्वारा कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान प्रमंडल की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के साथ-साथ विद्युत चोरी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। विभाग का लक्ष्य है कि दिसंबर महीने के अंत तक अधिक से अधिक बकाया राशि की वसूली हो और विद्युत चोरी पूरी तरह समाप्त हो जाए।
https://ift.tt/XnLIO35
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply