हसनपुर थानाक्षेत्र के बाजार स्थित शनि मंदिर के पास पुलिस ने 13 लीटर विदेशी शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। छापेमारी के दौरान कुल 12.960 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई, जो उत्तर प्रदेश में निर्मित बताई जा रही है। दोनों आरोपी अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त थे। गिरफ्तार कारोबारियों की पहचान मल्हीपुर गांव निवासी नोखे दास के पुत्र दरोगी कुमार और रजवा डुमरा निवासी मुक्ति यादव के पुत्र हरेराम यादव के रूप में हुई। हसनपुर थाना प्रभारी अकमल खुर्शीद ने बताया कि इस मामले में कांड संख्या 264/25 दर्ज की गई है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। छापेमारी दल में योगेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे, जिन्होंने कार्रवाई के दौरान शराब बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
https://ift.tt/rzGiAeu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply