12वीं के छात्र पर दर्ज हुआ था एक केस, गुड बाय का मैसेज भेज फंदे पर लटका

12वीं के छात्र पर दर्ज हुआ था एक केस, गुड बाय का मैसेज भेज फंदे पर लटका

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में परिवार को आखिरी मैसेज भेजकर 12वीं के एक छात्र ने मौत को गले लगा लिया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मामला बागपत के रमाला थाना क्षेत्र के तहत आने वाले किरठल गांव का है. मंगलवार को छात्र की मौत की दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान किरठल गांव के रहने वाले 12वीं कक्षा के छात्र सन्नी चौहान के रूप में हुई है. सन्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फंदे पर लटकने से पहले उसने अपने परिजनों को मोबाइल पर ‘गुड बाय’ का मैसेज भेजा था.

मृतक सन्नी चौहान पर करीब 20 दिन पहले एक मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मुकदमे से वह मानसिक रूप से काफी तनाव में चल रहा था. परिजनों का कहना है कि मुकदमे के चलते सन्नी काफी परेशान रहने लगा था और इसी तनाव के कारण उसने यह चरम कदम उठाया. घटना की सूचना मिलते ही रमाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजनों ने पुलिस कार्रवाई को लेकर विरोध जताया.

गांव में तनाव

हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि पुलिस को लोगों को शांत कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच में जुट गई है. गांव में इस घटना के बाद शोक और आक्रोश का माहौल है.

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सन्नी को आत्महत्या की ओर धकेलने वाले कारणों की निष्पक्ष जांच की जाए. वही पीड़ित परिजन धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि सन्नी बहुत सीधा अच्छा लड़का था. मुकदमे के बाद से वह अवसाद में था और उसे झूठे मुकदमे में फसाया जा रहा था उसकी नामदर्ज रिपोर्ट की गई. जिसको लेकर वह तनाव में था.

परिजनों को इस बात का अंदेशा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा. देर रात्रि में उसने यह कदम उठाया और सुबह करीब 4 बजे जब परिजन उठे तो उन्होंने देखा कि सन्नी ने आत्महत्या कर ली है जिसे देखकर उनके पैरों तले जमीं खिसक गई.

आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की पड़ताल कर रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. सीओ बड़ौत विजय कुमार ने भी घटनास्थल पर मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की बारीकी से जांच की है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/AYJ5Qnk