120 Bahadur Teaser 2: 120 बहादुर का दूसरा टीजर रिलीज, लता मंगेशकर की आवाज और फरहान अख्तर की एक्टिंग खड़े कर देगी रोंगटे
120 Bahadur Teaser 2: इमरान हाशमी इस साल देशभक्ति पर आधारित फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ लेकर आए थे. हालांकि इसे कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. सलमान खान भी फिल्म बैटल ऑफ गलवान’ पर काम कर रहे हैं, जिसमें वो आर्मी ऑफिसर के किरदार में दिखेंगे. जबकि इससे पहले अभिनेता फरहान अख्तर फिल्म ‘120 बहादुर’ से धूम मचाने वाले हैं. इसके टीजर ने दर्शकों का ध्याना खींचा था. वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का दूसरा टीजर भी जारी कर दिया है.
120 बहादुर का दूसरा टीजर रविवार को रिलीज किया गया. इसमें भारतीय सिनेमा के इतिहास की महान गायिका लता मंगेशकर की आवाज भी सुनने को मिल रही है. गौरतलब है कि आज (28 सितंबर) लता मंगेशकर की 96वीं बर्थ एनिवर्सरी भी है. टीजर की शुरुआत में एक भारतीय सैनिक को दुश्मन की गोली सीने पर लगती है और वो जमीन पर गिर जाता है. इसके बाद लता मंगेशकर द्वारा गाया गया ऐतिहासिक गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ बजता है. लता जी की आवाज में ये गीत एक बार फिर दर्शकों को इमोशनल कर देगा.
‘वो 3 हजार है तो क्या हुआ…?
टीजर में आगे भारतीय सैनिक, चीनी सैनिकों से जंग में घायल होने के बाद चीखते और कराहते हुए नजर आते हैं. हालांकि वो अपना हौंसला नहीं टूटने देते हैं और दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देते हुए करारा प्रहार करते हैं. फिल्म में फरहान अख्तर, मेजर शैतान सिंह भाटी के पावरफुल रोल में दिखाई देंगे. इससे पहले वो टीजर में महफिल लूट रहे हैं. एक्सेल मूवी एंटरटेनमेंट के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए टीजर के साथ कैप्शन में लिखा है, ”पराक्रम. देशभक्ति. बलिदान. रेजांग ला के वीरों की वीरता और बलिदान की याद. 1962. 120 बहादुर.”
बता दें कि ये टीजर चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच साल 1962 के युद्ध के बलिदान की याद दिलाता है. ये फिल्म इसी युद्ध में रेजांगला में शहीद हुए जवानों के पराक्रम और साहस की कहानी है. जहां 120 बहादुर भारतीय सैनिक चीन के 3 हजार सैनिकों से लड़ते हुए नजर आए थे. टीजर में फरहान कहते हैं, ”दिखा दो उन्हें, वो तीन हजार हैं तो क्या हुआ? भारत मां की रक्षा के लिए उसका हर एक बेटा 100 के बराबर है.” इसके बाद टीजर के अंत में भी लता मंगेशकर की आवाज सुनाई देती है.
21 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
120 बहादुर को फरहान अख्तर, अमित चंद्रा और रितेश सिधवानी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. वहीं इसके डायरेक्टर हैं रजनीश घई. ये पिक्चर 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/B93SO0Z
Leave a Reply