सिटी रिपोर्टर | समस्तीपुर आगामी 12 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजित होने वाले विद्यापति राजकीय महोत्सव के सफल एवं सुचारु आयोजन को लेकर समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें आयोजन की तिथि, स्थल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा, विधि-व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत, चिकित्सा सुविधा एवं सुरक्षा व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों ने आपसी समन्वय के साथ तैयारियों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। कला एवं संस्कृति पदाधिकारी द्वारा प्रस्तावित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। मंदिर समिति के प्रतिनिधियों ने आयोजन से संबंधित सुझाव प्रस्तुत किए। प्रशासन की ओर से महोत्सव को भव्य, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित कराने का आश्वासन दिया गया।
https://ift.tt/mD1PrfU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply