लखीसराय| बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 12 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री विद्यार्थियों को परीक्षा के समय होने वाले मानसिक दबाव को कम करने, बेहतर तैयारी करने तथा आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने के लिए मार्गदर्शन देंगे। साथ ही अभिभावकों को भी यह बताया जाएगा कि परीक्षा के दौरान बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए, ताकि वे तनावमुक्त रहकर बेहतर प्रदर्शन कर सकें। इस कार्यक्रम में जिले से 60 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को शामिल किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। डीईटो ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कक्षा 06 से 12 तक के सभी छात्र-छात्राएं, उनके शिक्षक 11 जनवरी तक अनिवार्य रूप से innovateindia.mygov. in पोर्टल पर पंजीकरण कर लें।
https://ift.tt/cuqjZmo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply