सीतामढ़ी के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर गांव में मंगलवार सुबह एक युवक की बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रामदेव राय का बेटा कमलेश कुमार (22) के रूप में हुई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया। परिजनों के अनुसार, सोमवार देर रात सभी घर में सो रहे थे। मंगलवार सुबह घर के ऊपर से गुजर रहा 11 हजार वोल्ट का जर्जर बिजली का तार टूटकर नीचे गिर गया। उस समय तार में बिजली प्रवाहित नहीं हो रही थी। इसी बीच, कमलेश के घर से बाहर निकलते ही अचानक लाइन में करंट आ गया और वह टूटे हुए तार की चपेट में आकर मौके पर ही दम तोड़ दिया। रसलपुर-पुपरी पथ को लगभग तीन घंटे तक जाम कर दिया घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को रसलपुर-पुपरी पथ को लगभग तीन घंटे तक जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने बांस-बल्ले के सहारे टायर जलाकर आगजनी की और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप था कि कई बार शिकायत के बावजूद जर्जर तारों को नहीं बदला गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी सूचना मिलने पर पुपरी एसडीओ गौरव कुमार, बाजपट्टी थानाध्यक्ष अमृत कुमार पाल, सीओ प्रभात कुमार, आरओ धीरज कुमार सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एसडीओ ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। उन्होंने लापरवाह बिजली विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई, जर्जर तारों की तत्काल मरम्मत और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया। पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक मुकेश कुमार यादव ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी और अविलंब मुआवजा देने की मांग की। ग्रामीणों ने प्रशासन के समक्ष क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर शिकायतों की एक लंबी सूची सौंपते हुए स्थायी समाधान की मांग की।
https://ift.tt/H4m0UMB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply