100 Years Of RSS: Trump के Tariff बढ़ाने पर Mohan Bhagwat का बड़ा बयान…
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने भारत की आर्थिक प्रगति को स्वीकार करते हुए मौजूदा वैश्विक आर्थिक प्रणाली की खामियों पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यह प्रणाली अमीरी-गरीबी के अंतर को बढ़ाती है, आर्थिक शक्ति को कुछ हाथों में केंद्रित करती है और शोषण तथा पर्यावरण हानि को बढ़ावा दे सकती है. भागवत ने अमेरिका द्वारा अपनाई गई नई टैरिफ नीति का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसी नीतियां वैश्विक अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश को बाहरी निर्भरता से बचना चाहिए, ताकि यह मजबूरी में न बदल जाए. आरएसएस प्रमुख ने आत्मनिर्भरता, स्वावलंबन और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करना आवश्यक है, लेकिन यह हमारी अपनी इच्छा और सद्भाव पर आधारित होना चाहिए, न कि मजबूरी पर. देखें वीडियो
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qMC3fsn
Leave a Reply