DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

100 से अधिक एक्यूआई लेवल खतरनाक, जहरीली हो रही हवा

क्राइम रिपोर्टर|बेतिया जिले का अधिकांश क्षेत्र बुधवार को घने कोहरे की चादर में दिन के दस बजे तक लिपटा रहा। ठंड भी रही और एक्यूआई का लेवल भी बढ़ा रहा। 322 एक्यूआई के बीच शहर सहित ग्रामीण इलाकों की हवा जहरीली बनी रही। यह स्थिति केवल बुधवार को नहीं बल्कि एक सप्ताह से एक्यूआई लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को यह स्थिति घने कोहरे की वजह से उत्पन्न हुई। जबकि अन्य दिनों कोहरे के साथ फैक्ट्रियों से निकल रहा धुआ, पुरानी वाहनों, कच्ची सड़कों पर उड़ रहे धूल से उत्पन्न हो रही है। प्रदूषण लेबल कम नहीं होने का कुप्रभाव मानव जीवन समेत फसलों पर भी पड़ने की संभावना बढ़ चली है। वैज्ञानिक प्रदूषण का लेबल बढ़ने पर चिंता व्यक्त कर रहे है। विशेषज्ञों की नजर में एक्यूआई लेवल 100 से अधिक होना जहरीला है। पछिया हवा ने ठंड मंे इजाफा किया, शहर में दस बजे के बाद धूप निकली। जो ठंड से निजात में कारगर साबित नहीं हुई। कोहरा के बीच जहां सड़कों पर वाहने रेंगती दिखी वही ट्रेनें भी लेट चली। कृषि वैज्ञानिक डा. अजीत कुमार की माने तो प्रदूषण लेबल अधिक होने की स्थिति में इसका कुप्रभाव फसलों पर पड़ता है। पतियों की छिद्र बंद हो जाती है। स्ट्रोमाटा प्रक्रिया के तहत पतियों का छिद्र सुबह खुलता है व रात में बंद हो जाता है। जो फसलों में जमीन से पोषक तत्व का मुख्य कारण है। पतियों का छिद्र बंद हो जाने की स्थिति में प्रक्राश संश्लेषण की क्रिया भी तेजी से नहीं हो पाती है। ऐसी स्थिति में फसलों की बढ़वार रुक जाती है। प्रदूषण बढ़ने का मुख्य कारण विभिन्न फैक्ट्रियों व वाहनों से निकलने वाला धुंआ भी है। धुंआ से निकलने वाले कार्बनडाईऑक्साइड व मोनो आक्साईड से मानव के साथ फसल को नुकसान है। वैज्ञानिक डा. अजीत कुमार ने बताया कि एक्यूआई बढ़ने का मूल कारण सड़क किनारे घास का नहीं होना, वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी, वाहनों के परिचालन के समय धूलकण उड़ना, वाहनों से निकलने वाले धुएं धूलकण के साथ मिलकर एक्यूआई का निर्माण करते है। धरातल से 40 से 50 मीटर उपरी हिस्सा को टोपो स्पेयर कहा जाता है, कोहरा गिरने की स्थिति में हवा में उड़ रहे धूलकण ओस में चिपक जाते है जो एक्यूआई को बढ़ाने में कारगर साबित होते है। धूप निकलने पर यह सुख कर नीचे आ जाता है जिससे एक्यूआई का लेवल घट जाता है। एक्यूआई बढ़ना स्वस्थ्य इंसान के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत घातक है। 13 दिसंबर 276 14 दिसंबर 298 15 दिसंबर 299 16 दिसंबर 310 17 दिसंबर 322 नगर निगम शहरी क्षेत्रों में उड़ रहे धूलकण को कंट्रोल करने के लिए कुछ जगहों पर पानी का छिड़काव करा रहा है। जबकि चौक – चौराहों पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं की धुलाई करने के साथ ही वहां पर भी पानी का छिड़काव करा रहा है। पूर्व के दिनों में निगम द्वारा अग्निशमन विभाग को पत्र लिखा गया है। पत्र में उनसे पानी स्प्रे करने वाली वाहन की मांग की गई है।


https://ift.tt/6kP320X

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *