भारतीय रेल की ओर से यात्रियों की सुविधा, पारदर्शिता एवं सुरक्षित टिकट बुकिंग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर पर गुरुवार से चयनित ट्रेनों में ओटीपी आधारित तत्काल टिकट सेवा की व्यवस्था लागू की गई है। इसके साथ ही यह व्यवस्था समस्तीपुर रेलवे मंडल के सभी 48 रिजर्वेशनों केदो पर लागू कर दी गई है। जहां से लोग इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। पूरे भारत में अभी 100 ट्रेनों में यह व्यवस्था लागू की गई है जिनमें से समस्तीपुर रेलवे मंडल की तीन ट्रेनें शामिल हैं। समस्तीपुर रेलवे मंडल की मीडिया प्रभारी आरके सिंह द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया है कि नई व्यवस्था के अंतर्गत, तत्काल टिकट बुकिंग के समय यात्री के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जाएगा। OTP सत्यापन के पश्चात ही टिकट बुक किया जा सकेगा। इससे फर्जी बुकिंग और दलालों की गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगेगी। इससे वास्तविक यात्रियों को तत्काल टिकट प्राप्त करने में अधिक सुविधा मिलेगी। तत्काल टिकट का लाभ सही यात्री तक पहुंचाना उद्देश्य यह पहल डिजिटल सत्यापन को बढ़ावा देने के साथ-साथ टिकट बुकिंग प्रक्रिया को अधिक सुरक्षित, पारदर्शी और विश्वसनीय बनाएगी। OTP आधारित प्रणाली से यह सुनिश्चित होगा कि तत्काल टिकट का लाभ सही यात्री तक पहुंचे। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर श्री ज्योति प्रकाश मिश्र ने कहा कियात्रियों की सुविधा और हितों की सुरक्षा भारतीय रेल की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पीआरएस काउंटरों पर OTP आधारित तत्काल टिकट बुकिंग व्यवस्था लागू होने से पारदर्शिता बढ़ेगी और वास्तविक यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। यात्रियों से अनुरोध है कि वे तत्काल टिकट बुकिंग के समय अपना सही एवं सक्रिय मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएं, ताकि OTP सत्यापन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। मंडल की इन ट्रेनों में दी गई सुविधा समस्तीपुर रेलवे मंडल से गुजरने वाली जयनगर लोकमान्य तिलक 11061 पवन एक्सप्रेस, 19038 बरौनी बांद्रा अवध एक्सप्रेस, 13164 सहरसा सियालदह हटे बाजार एक्सप्रेस में ओटीपी आधारित तत्काल टिकट रिजर्वेशन की व्यवस्था की गई है।
https://ift.tt/OdCrN3q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply