अररिया| जहानाबाद जिला से प्रशिक्षण लेने आए 100 गृहरक्षकों को गुरुवार को अग्निशमन यंत्र, व आग से बचाव के तरीकों की जानकारी दी गयी। अनुमंडल अग्निशमालय पदाधिकारी दीनानाथ प्रसाद ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 100 गृहरक्षकों को अग्निशमन यंत्र से अवगत कराया गया। साथ ही सभी को कार्य-दायित्व के बारे में बतलाया गया। इतना ही नहीं आग लगने पर उसे बुझाने का डेमो दिखाया गया। मौके पर प्रधान अग्निक चंदन शर्मा,अग्निक प्रकाश कुमार, अग्निक विजय राम, अग्निक चालक दीपक कुमार, अग्निक चालक मृत्युंजय कुमार, अग्निक विनय कुमार पांडेय ओर मेजर उमेशवर सहित अन्य मौजूद थे।
https://ift.tt/yINBM5A
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply