DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

10 साल से फरार कुख्यात नक्सली दारा यादव गिरफ्तार:गया-औरंगाबाद पुलिस ने की कार्रवाई, हत्या मामले में था फरार

गया के डुमरिया थाना क्षेत्र से गुरुवार को पुलिस को एक सफलता मिली है। लगभग 10 साल से फरार कुख्यात नक्सली दारा यादव उर्फ ददन यादव उर्फ ददन उर्फ विदेशी यादव को डुमरिया और औरंगाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया गया। इस गिरफ्तारी से इलाके में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है और नक्सली नेटवर्क को भी बड़ा झटका लगा है। एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दारा यादव लंबे समय से नक्सल संगठन से जुड़ा हुआ था। उस पर कई संगीन मामलों में संलिप्त रहने के आरोप हैं। इनमें डुमरिया थाना कांड संख्या 111/2024 प्रमुख है, जिसमें उस पर अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति का अपहरण कर गोली मारकर हत्या करने और शव को जंगल में फेंकने का आरोप है। नेटवर्क को ध्वस्त करने में मदद की अपील इस कांड में पुलिस पहले ही आठ नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। दारा यादव की गिरफ्तारी से इस मामले की जांच में महत्वपूर्ण प्रगति होने और नक्सली नेटवर्क को ध्वस्त करने में मदद मिलने की उम्मीद है। गया और औरंगाबाद पुलिस की टीमें पिछले कई दिनों से दारा यादव की लोकेशन ट्रेस कर रही थीं। तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर एक संयुक्त अभियान चलाया गया, जिसके बाद उसे धर दबोचा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दारा यादव इलाके में नक्सली वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय भूमिका निभाता था और फरार रहने के दौरान भी संगठन को लगातार समर्थन देता रहा। उसकी गिरफ्तारी से आने वाले समय में कई अन्य मामलों के खुलासे की संभावना है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ जारी है। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने भी राहत व्यक्त की है, क्योंकि दारा यादव की गतिविधियों के कारण क्षेत्र में भय का वातावरण बना रहता था। दारा यादव की गिरफ्तारी को गया–औरंगाबाद पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।


https://ift.tt/85m3qCI

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *