जक्कनपुर थाने की बैंक कॉलोनी स्थित एक फ्लैट में छापेमारी कर पुलिस ने चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर योगीपुर में भी छापेमारी की। पटना पुलिस और मद्य निषेध विभाग की टीम ने दोनों ठिकानों से 10 लाख की विदेशी शराब, 17.61 लाख रुपए, दो स्कूटी और 8 मोबाइल बरामद किए। जब्त शराब 670 लीटर है। गिरफ्तार होने वालों में सरगना उदय कुमार उर्फ हरीश कुमार, रोहित कुमार, कुणाल कुमार और अभिषेक कुमार शामिल हैं। चारों की उम्र 19 से 33 साल के बीच है। उदय सारण के मशरक, रोहित और कुणाल सारण के इसुआपुर के डोइला और अभिषेक इसी थाने के चांदपुरा का रहने वाला है। इन लोगों ने बैंक कॉलोनी स्थित रोहन कुमार और मिथिलेश कुमार का फ्लैट किराया पर यह कहकर लिया था कि मोबिल का कारोबार करना है। सदर एसडीपीओ वन अभिनव कुमार ने बताया कि सरगना उदय कुमार को पहले भी शराब के मामले में मध्यप्रदेश पुलिस जेल भेज चुकी है। ये लोग लंबे समय से शराब का धंधा कर रहे थे। ट्रेन से शराब लेकर लाते हैं दानापुर इस गिरोह ने नए साल में शराब सप्लाई करने के लिए गोदाम में स्टोर कर रखा था। ये मध्यप्रदेश से ट्रेन से शराब लेकर दानापुर आते हैं और वहां से ऑटो या किसी मालवाहक गाड़ी से बैंक कॉलोनी और योगीपुर में लाकर रखते हैं। वहां से होम डिलिवरी करते हैं। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने खरीदार बन कर सबसे पहले उदय कुमार को पकड़ा। उसकी निशानदेही पर बैंक कॉलोनी और योगीपुर में छापेमारी हुई। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का सुराग लगाने में जुटी है।
https://ift.tt/0ZLscvq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply