देश के पहले राष्ट्रपति और भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर आज पटना के बापू टावर में देश रत्न कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद को राजनीति से जोड़ना उनके कद के साथ अन्याय है। वे सभी दलों के लिए प्रेरणा हैं। उनका जीवन सादगी, समर्पण और राष्ट्र सेवा का प्रतीक है। उन्होंने मनीष सिन्हा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ‘स्टैच्यू ऑफ विजडम’ अभियान उनके महान जीवन को भविष्य की पीढ़ियों तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा। 10 एकड़ में बनेगा वेस्ट टू वंडर थीम पर समाधि स्थल नगर विकास एवं पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कार्यक्रम में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की स्मृति में ‘यूनिटी ऑफ विजडम’ के निर्माण में सरकार हर संभव सहयोग देगी। डॉ. प्रसाद के समाधि स्थल को वेस्ट टू वंडर थीम पर 10 एकड़ में विकसित किया जाएगा। इस स्मारक परिसर का नाम होगा- ‘डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल बिहार गौरव पार्क’। पार्क की विस्तृत रूपरेखा 28 फरवरी तक तैयार कर ली जाएगी। उन्होंने युवाओं से मोरल एजुकेशन पर जोर देने की अपील भी की। ‘बिहार गौरव पार्क’ और ‘यूनिटी ऑफ विजडम’ को मिली नई गति पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि डॉ. प्रसाद के बताए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। वहीं, दीघा विधायक संजय चौरसिया ने कहा कि पार्टी और समाज दोनों को उनके विचारों को जनमानस तक पहुंचाना चाहिए। सीनियर आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जीवन तप, सत्य, सेवा और अनुशासन का अद्भुत उदाहरण है। उनकी विरासत युवाओं को राष्ट्रहित में समर्पण और नैतिकता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देती रहेगी। डॉ. राजेंद्र प्रसाद सेवा समर्पण ट्रस्ट के सचिव मनीष सिन्हा की पहल पर आयोजित यह कॉन्क्लेव डॉ. प्रसाद की विरासत, उनके आदर्शों और ‘स्टैच्यू ऑफ विजडम’ परियोजना को नई दिशा देने वाला साबित हुआ। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, नगर विकास एवं पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, सहकारिता मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी, दीघा विधायक संजय चौरसिया, जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन, आईपीएस अधिकारी विकास वैभव, बॉलीवुड अभिनेता चंदन रॉय, अभिनेता व गायक आर्यन बाबू, गायिका खुशी ककड़ सहित देश-विदेश की कई हस्तियां मौजूद रहें।
https://ift.tt/zQupTU2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply