पटना में पुस्तक मेला लगा है। इसमें ओसवाल बुक्स ने सोमवार को अपनी पांच नई किताबें पाठकों के लिए लॉन्च की। इसमें सीबीएसई एक्सीलेंस 95 प्लस और एसएससी चैप्टर वाइज इंग्लिश प्रमुख है। इसके अलावा आईसीएसई 40 कंबाइंड सैंपल पेपर्स, सीबीएसई सैंपल क्वेश्चन पेपर्स और एनसीईआरटी जेईई मेन फ्लेक्स शामिल हैं। ओसवाल बुक्स के रोहित बघेल ने बताया कि हम लोग छोटे बच्चे, स्कूली बच्चे और कॉलेज-यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायक किताबें लाते हैं। इस बार पटना पुस्तक मेला में हमलोग पांच नई किताबें बच्चों और विद्यार्थियों के लिए लाए हैं। एक साल के बच्चों के लिए भी हैं बुक्स कहा कि हमारे पास एक साल तक के बच्चों के लिए किताबें हैं। एक साल से पांच साल के बच्चों में क्रिएटिविटी बढ़ाने और उन्हें संस्कृति और समाज से जोड़ने वाली लिटिल लिजेंड्स या लिल लेजेंड्स की किताबें भी काफी पसंद की जा रही हैं। इन किताबों को उपभोक्त सर्वेक्षण के द्वारा ‘प्रोडक्ट ऑफ द ईयर’ का अवार्ड मिला है। ये किताब कार्ड बोर्ड से बनी है। ऐसे में बच्चों को इसे फाड़ना या नुकसान पहुंचाना मुश्किल होगा। ओलंपियाड की बुक्स स्कूली बच्चों की पसंद रोहित ने बताया कि इन किताबों में सुंदर ग्राफिक्स के माध्यम से भारतीय संस्कृति, परंपरा और समाज से जोड़ने वाली छोटी-छोटी प्रेरणादायी कहानियां हैं। बच्चे और उनके माता-पिता इसे काफी पसंद कर रहे हैं। इसमें क्रिएटिव एक्टिविटी भी शामिल है, जिससे बच्चों की बौद्धिकता व समझ बढ़ती है। इसके अलावा स्कूली बच्चें ओलंपियाड की किताबें भी काफी पंसद कर रहे हैं। किताब लॉन्चिंग के मौके पर धर्मेंद्र दीक्षित, निखिल कुमार, लोकेश आदि मौजूद थे।
https://ift.tt/iQlJMYT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply