1 साल से तबाही मचा रही ये इलेक्ट्रिक कार, Tata से लेकर Mahindra तक को पिलाया पानी, हजारों लोग बने खरीदार
अगर पिछले एक साल में भारत की इलेक्ट्रिक कार इंडस्ट्री में किसी कार ने सबसे बड़ा बदलाव लाया है, तो वह है MG Windsor EV. इसे JSW MG Motor India ने लॉन्च किया था और सिर्फ 12 महीनों में इस कार ने मार्केट में जबरदस्त सफलता हासिल की है. अक्टूबर 2024 से सितंबर 2025 के बीच इस स्टाइलिश और टेक्नोलॉजी से भरपूर 5 सीटर कार की लगभग 44,352 यूनिट्स बिकी हैं. यह कंपनी की कुल 72,483 पैसेंजर कारों की बिक्री का 61% हिस्सा है. इस तरह यह ब्रांड के लिए गेमचेंजर साबित हुई है.
बिक्री के आंकड़े बताते हैं कि Windsor EV की लोकप्रियता लगातार बढ़ी है. अक्टूबर से दिसंबर 2024 में इस कार की 10,045 यूनिट्स बिकीं. इसके बाद जनवरी से मार्च 2025 में बिक्री में 7% की गिरावट हुई और 9,349 यूनिट्स बिकीं, लेकिन फिर अप्रैल से जुलाई 2025 के बीच बिक्री 22% बढ़कर 11,398 यूनिट्स पर पहुंच गई. इसके बाद जुलाई से सितंबर 2025 में 19% की और बढ़ोतरी हुई और बिक्री 13,560 यूनिट्स तक पहुंच गई. जुलाई 2025 में पहली बार इसकी मासिक बिक्री 4,000 यूनिट्स से ज्यादा हुई और सितंबर 2025 में यह रिकॉर्ड तोड़ते हुए 4,741 यूनिट्स तक पहुंच गई. कंपनी की कुल बिक्री में Windsor EV का हिस्सा अक्टूबर 2024 में 44% से बढ़कर सितंबर 2025 में 70% हो गया है.
सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
पिछले एक साल में Windsor EV न केवल कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार बन गई है, बल्कि इसने MG को भारत की इलेक्ट्रिक कार मार्केट में नंबर 2 की पोजीशन पर पहुंचा दिया है, जो अब Tata Motors के ठीक पीछे है. कंपनी के अनुसार, Windsor EV की मांग सिर्फ बड़े शहरों में ही नहीं, बल्कि छोटे शहरों में भी तेजी से बढ़ रही है, जो इसकी कुल बिक्री का लगभग 50% है. खास बात ये है कि यह कई महीनों तक बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार रही है, जिसने Tata Nexon EV और Creta EV तक को पीछे छोड़ दिया.
इलेक्ट्रिक कार की खूबियां
Windsor EV में आरामदायक लाउंज जैसी सीटें, लाइफटाइम बैटरी वारंटी और नया Battery-as-a-Service (BaaS) प्लान जैसी कई खास खूबियां हैं. इस कार ने कंपनी की बिक्री को नई ताकत दी है और अन्य मॉडलों जैसे Hector SUV की बिक्री में आई कमी को भी संभाला है. इसमें आरामदायक सीटें हैं, ढेर सारे फीचर्स हैं और चलाने में भी बेहद स्मूद है. मई 2025 में कंपनी ने इसका नया वेरिएंट Windsor Pro EV लॉन्च किया, जो अब इसका सबसे टॉप मॉडल है. इसकी कीमत ₹18.09 लाख (ex-showroom) से शुरू होती है, जबकि BaaS प्लान में यह ₹13.09 लाख में उपलब्ध है, जिसमें यूसेज चार्ज ₹4.50 प्रति किलोमीटर है.
चार्जिंग और रेंज
Windsor Pro EV में नई 52.9 kWh LFP बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 449 किलोमीटर तक चल सकती है. इसके मुकाबले, स्टैंडर्ड Windsor EV की 38 kWh बैटरी की रेंज 332 किलोमीटर है. दोनों में 136hp पावर और 200Nm टॉर्क है. चार्जिंग के लिए इसमें 7.4 kW AC चार्जर दिया गया है, जो इसे लगभग 9.5 घंटे में चार्ज कर देता है. वहीं, 69 kW DC फास्ट चार्जिंग से यह सिर्फ 50 मिनट में 20% से 80% तक चार्ज हो जाती है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vqYwRSX
Leave a Reply