सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, ‘हमलोगों ने अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए राज्य में अलग से तीन नए विभाग- युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग और उच्च शिक्षा विभाग तथा नागर विमानन विभाग सृजित करने के निर्देश दिए गए है। इससे राज्य में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नौकरी एवं रोजगार दिलाने में मदद मिलेगी। राज्य के युवाओं के सुखद भविष्य के लिए हमलोग लगातार काम कर रहे हैं। अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।’ संजय झा बोले- पार्टी चाहती हैं कि निशांत कुमार राजनीति में आएं पटना में शुक्रवार को जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा और मुख्यमंत्री के बेटे निशांत कुमार एकसाथ दिखे। इस दौरान संजय झा ने निशांत की राजनीति में आने को लेकर रिएक्शन दिया। संजय झा ने कहा कि पार्टी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि निशांत सक्रिय राजनीति में आएं और जदयू से जुड़कर काम करें। संजय झा ने साफ कहा कि जनता दल यूनाइटेड के भीतर लंबे समय से यह मांग उठती रही है कि निशांत कुमार संगठन की जिम्मेदारी संभालें, लेकिन अंतिम फैसला उन्हीं को लेना है। झा बोले- ये निशांत पर डिपेंड करता, वह क्या चाहते सांसद संजय झा ने कहा,’सब लोग चाहते हैं कि निशांत पार्टी में आकर सक्रिय रूप से काम करें। अब यह उन्हीं पर निर्भर करता है कि वह कब निर्णय लेते हैं, कब पार्टी ज्वाइन करते हैं और कब संगठन के लिए काम शुरू करते हैं।” उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर से किसी तरह का दबाव नहीं है, लेकिन सभी की उम्मीदें निशांत से जुड़ी हुई हैं’। 3 दिसंबर को कहा था- निशांत की पॉलिटिक्स में आने की योजना नहीं बता दें कि इससे पहले 3 सितंबर को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने स्पष्ट किया था है कि निशांत कुमार के राजनीति में आने की कोई योजना नहीं है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “अभी निशांत कुमार के राजनीति में आने का कोई विचार नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से सक्रिय हैं और अगला चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। रोहिणी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- सर्जरी के 3 साल रोहिणी फेसबुक पर लालू यादव के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, कर्तव्य पथ का दिन। ये 5 दिसंबर 2022 सुबह 7.37 बजे की फोटो है सर्जरी शुरू होने से पहले। आज 3 साल पूरे हुए। मेरे भगवान समान पापा को मेरी भी उम्र लग जाए।
https://ift.tt/i7OmjrK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply