पंजाब कांग्रेस नेता व पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के बयान पर सियासत गरमा गई है। प्रदेश में कांग्रेस को अकाली दल के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी AI के जरिए घेरा है। CM की कुर्सी के लिए 500 करोड़ रुपए न होने के डॉ. नवजोत कौर के बयान को लेकर आप ने एक के बाद एक 6 पोस्टर अपने इंस्टा अकाउंट पर जारी किए। इसके साथ एक्स पर भी पोस्टर शेयर कर कांग्रेस से जवाब मांगा। एक पोस्टर में CM की कुर्सी तक नोटों की गड्ढियों की सीढ़ियां बनाई गई हैं। इस पर पंजाबी में लिखा है- बाजवा, वडिंग ते सिद्धू वरगे रह गए वजाउंदे टल्ल, 350 करोड़ नाल चन्नी कर गया CM कुर्सी दा मसला हल (प्रताप सिंह बाजवा, राजा वड़िंग और नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस का गुणगान करते रह गए और चरनजीत सिंह चन्नी 350 करोड़ देकर सीएम की कुर्सी का मसला हल कर गए)। इससे पहले अकाली दल ने CM कुर्सी खरीदने का एक AI वीडियो जारी किया था, जिसमें दिखाया कि चन्नी ने 500 करोड़ रुपए राहुल गांधी और सोनिया गांधी को दिए, तब जाकर उन्हें सीएम की कुर्सी मिली। AAP ने पोस्टर वार में कैसे घेरी कांग्रेस आम आदमी पार्टी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर ये पोस्टर जारी कर कांग्रेस को डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के बयान को लेकर घेरा। इसमें लिखा कि कांग्रेस का हिसाब सीधा है जिसने अटैची दिया कुर्सी उसकी ही होगी। इंस्टा पर ये पोस्टर AI जेनरेटेड हैं। सोशल मीडिया पर कांग्रेस में CM की कुर्सी के रेट को लेकर अकाली दल ने सबसे पहले AI वीडियो जारी कर कांग्रेस को घेरा था और जवाब मांगा था।
आम आदमी पार्टी के ने ये पोस्टर कौन बनेगा करोड़पति के सेट की तरह तैयार किया गया है। इसमें सवाल पूछा गया है कि बताओ कांग्रेस में CM की कुर्सी की नीचे दिए गए 4 ऑप्शन में से सही कीमत क्या है। पहली ऑप्शन में 100 करोड़, दूसरी में 400, तीसरी में 350 और चौथी में 500 करोड़ रुपए लिखे गए हैं। इस पोस्टर पर बहुत से लोगों ने कमेंट किए हैं और 500 करोड़ वाली आप्शन को लाइक किया है। AAP के सोशल मीडिया सेल की तरफ से जारी एक पोस्टर में पूर्व कांग्रेसी और अब भाजपा नेता रवनीत बिट्टू से भी सवाल पूछा गया है। पोस्टर में रवनीत बिट्टू का एक बयान लिखा गया है। इसमें बिट्टू को कोट करते हुए लिखा है- काउंसलर से लेकर CM की कुर्सी तक लगती है कांग्रेस में बोली। इसके साथ ही कांग्रेस में रहते हुए रवनीत बिट्टू के पद लिखे गए हैं। पद लिखकर पूछा गया है कि बिट्टू जी आप ये बताएं कि आपने कांग्रेस में इन पदों पर रहते हुए कितने अटैची दिए हैं। AAP के इस पोस्टर में पूर्व सीएम और जालंधर से मौजूद सांसद चरनजीत चन्नी, कांग्रेस हाईकमान से लेकर पंजाब कांग्रेस लीडरशिप पर तंज कसा गया है। पोस्टर में पहली तस्वीर पूर्व सीएम चन्नी की लगाई है, जिसमें चन्नी को खुश दिखाया गया है। इसमें लिखा है कि चन्नी खुश हैं कि उन्हें तो सीट 350 करोड़ में मिल गई थी, चलो 150 करोड़ रुपए बचे हैं। इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक आंख मीचने वाला वायरल फोटो लगाकर कमेंट किया गया है कि राहुल गांधी इस बात से खुश हैं कि डॉक्टर नवजोत कौर ने चलो कुर्सी का रेट बढ़ाकर 500 करोड़ रुपए कर दिया है। नीचे प्रताप बाजपा, राजा वड़िंग और सुक्खी रंधावा को मायूसी में दिखाकर लिखा है कि तीनों नेता अब सोच रहे हैं कि रेट कैसे कम किया जाए। पोस्टर-5: भाजपा नेता सुनील जाखड़ से पूछा 350 करोड़ कहां से आए? AAP ने कांग्रेस के पूर्व नेता और भाजपा के पंजाब प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ को भी आप ने 500 करोड़ वाली कुर्सी की जंग में घसीट लिया। AAP ने सुनील जाखड़ पर भी एक पोस्टर बनाकर लिखा कि जाखड़ अब भाजपा में आकर कह रहे हैं कि चन्नी 350 करोड़ रुपए देकर सीएम बने थे। अब चरनजीत चन्नी को पूर्व कांग्रेसी सुनील जाखड़ के बयान का जवाब देना चाहिए, कि वो 350 करोड़ रुपए आए कहां से थे। अब कांग्रेस अपने पुराने नेताओं के बयान पर चुप क्यों है। कोरिया के दौरे से लौटे पंजाब CM ने भी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के 500 करोड़ वाले बयान पर चुटकी ली और एक प्रैस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस वाले अब कुर्सियों के रेट भी तय करने लगे हैं। ये 500 करोड़ में कुर्सी खरीदने पर क्या सेवा कर पाएंगे। सबसे पहले तो 500 करोड़ रुपए देने वाला अपना पैसा किसी न किसी तरीके से पूरा करेगा। **************
ये खबर भी पढ़ें… अकाली दल ने कांग्रेसियों का AI वीडियो पोस्ट किया:इसमें चन्नी को ₹500 करोड़ में CM कुर्सी खरीदते दिखाया; प्रियंका सिद्धू का गुलदस्ता पटक रहीं डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के CM कुर्सी के लिए 500 करोड़ रुपए न होने के बयान पर अकाली दल ने AI वीडियो जारी कर कांग्रेस पर निशाना साधा है। 1 मिनट के वीडियो में दिखाया गया है कि गांधी हाउस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी पंजाब के CM की कुर्सी पर मंथन कर रहे हैं (पढ़ें पूरी खबर)
https://ift.tt/c3uzTUS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply