पंडारक थाना क्षेत्र के लीबुआबाद गांव में मामूली उधारी को लेकर एक दुकानदार पर जानलेवा हमला किया गया। अपराधियों ने दुकानदार जवाहर साव को गोली मार दी। घटना उस समय हुई, जब आरोपियों ने दुकान से करीब ₹300 का सामान उधार लेने की कोशिश की और दुकानदार ने नकद भुगतान की मांग की। दुकानदार की पत्नी के अनुसार, उधार देने से इंकार करने पर अपराधी भड़क गए और सिर पर निशाना साधकर फायरिंग कर दी। बचाव में जवाहर साव ने हाथ आगे कर लिया, जिससे गोली उनके हाथ के पंजे में जा लगी और उनकी जान बच गई। इसके बाद भी आरोपियों ने दोबारा गोली चलाने का प्रयास किया, लेकिन घायल दुकानदार किसी तरह घर के भीतर घुसकर दरवाजा बंद कर सके। इसके बाद अपराधी फरार हो गए। घटना को 18 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस संबंध में पंडारक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। तीन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है, जिनमें एक नामजद और दो अज्ञात शामिल हैं। थाना प्रभारी नवनीत राय ने बताया कि घटनास्थल से दो जिंदा कारतूस, एक खोखा और गोली का अगला हिस्सा बरामद किया गया है। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/VZxsR7w
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply