बिहार के बक्सर में प्रेम-प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया है। सिमरी थाना क्षेत्र के धनहा गांव में ग्रामीणों ने होमगार्ड के जवान और दो बच्चों की मां को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ने के बाद उनकी शादी करा दी। यह घटना मझवारी पंचायत के अंतर्गत हुई, जबकि प्रेमी-प्रेमिका ब्रह्मपुर प्रखंड के देवकुली गांव के निवासी हैं। नीतू का गांव के ही आकाश से चल रहा था प्रेम-प्रसंग जानकारी के अनुसार, देवकुली गांव की नीतू कुमारी की शादी वर्ष 2019 में रवि कुमार तातवा से हुई थी। वह चार वर्षीय बेटे और तीन वर्षीय बेटी की मां है। नीतू का काफी समय से गांव के ही होमगार्ड जवान आकाश कुमार से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पति रवि ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा शनिवार रात करीब आठ बजे आकाश नीतू से मिलने उसके ससुराल पहुंचा। इसी दौरान नीतू के पति रवि कुमार ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। यह खबर तेजी से पूरे गांव में फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। गांव में बुलाई पंचायत, करवा दी शादी स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद गांव में पंचायत बुलाई गई। चर्चा और निर्णय के बाद ग्रामीणों ने प्रेमी आकाश कुमार और नीतू कुमारी की गांव की चौपाल पर ही शादी करवा दी। पति रवि कुमार ने बताया कि सामाजिक मर्यादा और गांव की प्रतिष्ठा को देखते हुए पंचायत ने यह फैसला लिया। शादी के बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने साथ रहने पर जताई सहमति गांव के चौकीदार ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस दोनों को सुरक्षा की दृष्टि से सिमरी थाना ले गई। पुलिस पूछताछ में नीतू और आकाश दोनों ने साथ रहने और वैवाहिक जीवन बिताने पर सहमति जताई। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पुलिस ने दोनों को मुक्त कर दिया। पति रवि कुमार के अनुसार, आकाश कुमार नालंदा स्थित ट्रेनिंग सेंटर में होमगार्ड की ट्रेनिंग कर रहा है। वह छुट्टी लेकर घर आया था और इसी दौरान प्रेमिका नीतू से मिलने गया, जिसके बाद यह पूरा घटनाक्रम घटित हुआ।
https://ift.tt/DkUIYaA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply