पटना पुलिस ने ‘ऑपरेशन जखीरा’ के तहत रानीतालाब थाना क्षेत्र से एक होमगार्ड जवान के पिता को गिरफ्तार किया है। उसके घर से भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नवल किशोर शर्मा के रूप में हुई है, जबकि उसका बेटा सोनू कुमार मौके से फरार हो गया। पटना SSP कार्तिकेय कुमार शर्मा ने बताया कि रानीतालाब थाना प्रभारी बिट्टू कुमार को बीते रात्रि गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, बराह गांव निवासी नवल किशोर शर्मा के पास बड़ी संख्या में हथियार और कारतूस थे। इसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान नवल किशोर शर्मा के घर से एक राइफल, एक बंदूक, दो देसी कट्टा, 41 जिंदा कारतूस, 14 खोखा, दो मैगजीन, एक पिस्टल कवर, एक फूलथू रॉड, एक मोबाइल फोन और 4620 रुपये नकद बरामद किए गए। रानीतालाब थाने में पहले से कई मामले दर्ज पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार नवल किशोर शर्मा पर रानीतालाब थाने में पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें वो फरार चल रहा था ।साथ ही गिरफ्तार अपराधी का बेटा सोनू कुमार जिसके ऊपर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा वह पहले बिहार होमगार्ड में नौकरी भी किया करता था पटना के कई थानों में सोनू कुमार के खिलाफ कोई आपराधिक मामले आर्म्स एक्ट सहित लूटपाट एवं मामले दर्ज हैं। फिलहाल इस कार्रवाई में सोनू कुमार फरार है जिसकी गिरफ्तारी में पुलिस की टीम लगी हुई है जांच में बात यह भी सामने आई है कि बाप बेटा दोनों मिलकर हथियार रखकर समाज गांव में डर का माहौल बनाया करता था कई बार गांव में फायरिंग कर डर का माहौल बनाने की कोशिश भी की थी।फिलहाल सोनू कुमार की गिरफ्तारी में पुलिस की टीम लगी हुई है।
https://ift.tt/LX635WU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply