होने वाले ससुर ने मानी हर बात, फिर भी सगाई के दिन दूल्हे ने निकाल दी एक कमी, बोला- शादी नहीं करूंगा
स्टेज सजा हुआ था. होने वाली दुल्हन अपने दूल्हे का बेसब्री से इंतजार कर रही थी. दूल्हा सगाई के लिए आया भी. मगर ऐन वक्त पर उसने निकाह तोड़ दिया. दूल्हे के मुंह से ये बातें सुनकर दुल्हन का परिवार सन्न रह गया. उन्होंने निकाह तोड़ने का कारण पूछा तो दूल्हा बोला- मेरे घर वालों को खाने में फिश फ्राई और मटन बिरयानी क्यों नहीं खिलाई? मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ का है.
गोंदी सलाई गांव में रहने वाली इकरा परवीन की 7 अक्टूबर को शादी थी. इसके पहले सगाई होनी थी. अठसैनी गांव से दूल्हा अपने परिवार और दोस्तों संग सगाई के लिए पहुंचा. लड़के पक्ष ने दहेज में स्कॉर्पियो गाड़ी की डिमांड की थी. लड़की पक्ष उनकी इस बात को मान गया, लेकिन सगाई समारोह में खाने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद लड़के पक्ष ने शादी के इंकार कर दिया.
लड़की पक्ष वालों ने पुलिस बुलाई
लड़की पक्ष ने बारातियों पर मटन बिरयानी और मछली फ्राई को लेकर विवाद करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस बुलानी पड़ी. इसके बाद लड़के पक्ष ने खाने में मछली फ्राई तथा मटन बिरयानी नहीं मिलने पर सगाई रोक दी और हंगामा शुरू कर दिया. फिर बोला- दुल्हन को साथ नहीं ले जाऊंगा. इसे अपने पास ही रखो.
थाना प्रभारी के समझाने पर भी नहीं थमा विवाद
सूचना मिलने पर देहात थाना प्रभारी विजय गुप्ता शादी स्थल पर पहुंचे. उन्होंने लड़के और लड़की दोनों पक्ष को समझाने की कोशिश की. लेकिन विवाद हल नहीं हो पाया. थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव अटसैनी से लगभग 40 व्यक्ति सगाई के लिए गोंदी सलाई आए थे. खाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्षों की बात सुनकर आगे की कार्रवाई को लेकर फैसला लिया जाएगा.
हर बात मानी फिर भी किया विवाद: दुल्हन पक्ष
लड़की पक्ष का भी कहना है कि उन्होंने लड़के पक्ष की एक-एक बात मानी. मगर अब लड़के पक्ष ने खाने को लेकर बिफिजुल विवाद खड़ा कर शादी कैंसिल कर दी. इससे हमारे लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. हमने न्याय पाने के लिए पुलिस से इसकी शिकायत कर दी है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/AbxpSGP
Leave a Reply