नवादा में आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में होंडा हीटर्स ने नारदीगंज लायंस को 45 रनों से हरा दिया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा द्वारा कादिरगंज के मैदान पर आयोजित इस मुकाबले में होंडा हीटर्स की यह लगातार दूसरी जीत है। टूर्नामेंट के तहत आज हुए मैच में होंडा हीटर्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में 8 विकेट खोकर 188 रन बनाए। इसमें धरम कुमार ने शानदार शतक लगाते हुए 106 रनों का योगदान दिया। यश कुमार और दिलखुश ने तीन-तीन विकेट लिए नारदीगंज लायंस की ओर से गेंदबाजी करते हुए यश कुमार और दिलखुश ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नारदीगंज लायंस की टीम निर्धारित 30 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी। इस तरह वे 45 रनों से मैच हार गए। बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया नारदीगंज लायंस के बल्लेबाजों में श्रेयांश ने सर्वाधिक 44 रन बनाए, जबकि दिलखुश ने 18 रनों का योगदान दिया। होंडा हीटर्स के गेंदबाज धरम कुमार ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और तीन विकेट चटकाए। अपने हरफनमौला प्रदर्शन (शतक और तीन विकेट) के लिए धरम कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
https://ift.tt/JozaikM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply