बिहटा के ईएसआईसी अस्पताल से एक पांच साल की बच्ची लापता हो गई है। घटना बुधवार को हुई, जब बच्ची अपनी मां के इलाज के लिए अस्पताल में थी। लापता बच्ची की पहचान घनेश्वरी कुमारी (5) के रूप में हुई है, जो बिक्रम थाना क्षेत्र के मनेर तेलपा गांव निवासी अजय कुमार की बेटी है। उसकी मां का नाम सपना कुमारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। अस्पताल के वार्ड से लेकर निकास द्वार तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। फुटेज में एक अज्ञात युवक बच्ची को बहला-फुसलाकर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। युवक ने अपना मुंह गमछे से बांध रखा था। हिरासत में अस्पताल का गार्ड पुलिस ने इस मामले में अस्पताल की एक महिला गार्ड को हिरासत में लिया है। पुलिस अज्ञात युवक की तलाश में भी जुटी हुई है और उसे गिरफ्तार करने के लिए छानबीन कर रही है। बच्ची के पिता अजय कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी सपना कुमारी को पेट में कुछ प्रॉब्लम हुई थी। वह इलाज के लिए 6 दिसंबर को ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती हुई थी। तब से बच्ची भी अपनी मां के साथ अस्पताल में ही थी। ब्लड टेस्ट कराकर आए तो बेटी गायब मिली कहा कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे वह खून की जांच कराने के लिए अस्पताल से बाहर गए थे। उस समय बच्ची अपनी मां के साथ वार्ड में थी। जब वह लौटे तो बच्ची वहां नहीं मिली। खोजबीन के दौरान सीसीटीवी फुटेज में बच्ची को अस्पताल के गेट से बाहर निकलते देखा गया। फुटेज में एक युवक वार्ड से ही बच्ची को टॉफी देकर बहलाता हुआ दिखा। युवक के पीछे-पीछे बच्ची अस्पताल से बाहर सड़क पर जाती हुई दिखाई दे रही है। परिवार ने बिहटा थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/09qCzje
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply