DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

हॉन्गकॉन्ग में लगी आग से अब तक 94 की मौत:280 से ज्यादा लोग लापता, 76 घायल; सरकार ने मामले की क्रिमिनल जांच शुरू की

हॉन्गकॉन्ग के ‘ताइ पो’ जिले के रिहायशी कॉम्प्लेक्स में बुधवार को लगी आग से अब तक 94 लोगों की मौत हो गई, जबकि 280 से ज्यादा लापता है। इस हादसे में 76 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर है। अधिकारियों का कहना है कि हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है। सरकार ने इस हादसे की क्रिमिनल जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस ने ठेकेदार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। आरोप है कि उन्होंने नियमों के मुताबिक सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया, जिससे यह हादसा हुआ। कॉम्प्लेक्स में जुलाई 2024 से कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। अधिकारियों का कहना है कि स्टायरोफोम जैसी ज्वलनशील सामग्री और बाहर लगी जाली के कारण आग तेजी से फैली। इसी वजह से फ्लैट्स और गलियारों में आग फैल गई। हादसे से जुड़ी 5 तस्वीरें… एक्सपर्ट्स बोले- आग के पीछे बांस के अलावा कई वजहें हॉन्गकॉन्ग के ताइपो इलाके में वांग फुक कोर्ट नाम की 40 साल पुरानी इमारत में लगी आग के पीछे मरम्मत के लिए लगी बांस को वजह बताया जा रहा है। हालांकि, एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बांस की स्कैफोल्डिंग आग की इकलौती वजह नहीं थी। असल में प्लास्टिक की जाली (नेट), फायर-रिटार्डेंट न होने वाली शीट और खिड़कियों में इस्तेमाल होने वाला स्टायरोफॉम के कारण आग तेजी से फैली। चाइनीज यूनिवर्सिटी ऑफ हॉकिंग की आर्किटेक्ट रफाएला एंड्रिजी ने कहा,“बांस में प्राकृतिक नमी होती है, इसलिए वह आसानी से नहीं जलता। अगर बांस सूखा भी हो तो भी प्लास्टिक की जाली और दूसरे सिंथेटिक चीजों की तुलना में बहुत धीरे जलता है। ताइपो की आग में ज्यादातर नेट और इंजीनियरिंग सामग्री ही जिम्मेदार लग रही है।” एक इमारत से दूसरी इमारत तक फैली आग तेज हवा और जलते हुए मलबे की वजह से लपटें एक इमारत से दूसरी इमारत तक फैलती चली गईं। जब आग भड़की, तो कई लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी क्योंकि मरम्मत की वजह से खिड़कियां बंद थीं। आग बुझाने पहुंची टीम को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई मंजिलों पर तापमान इतना ज्यादा था कि फायर फाइटर्स उन जगहों तक पहुंच भी नहीं पा रहे थे। इसी दौरान एक फायर फाइटर की मौत भी हो गई। हादसे में एक फायर फाइटर की भी मौत हॉन्गकॉन्ग में लगी भीषण आग में एक फायर फाइटर हो वाई-हो की मौत हो गई। हो पिछले 9 साल से फायर सर्विसेज डिपार्टमेंट में थे और शा टिन फायर स्टेशन में तैनात थे। आग लगने पर वह दोपहर 3:01 बजे मौके पर पहुंचे थे और ग्राउंड फ्लोर पर आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। 3:30 बजे के बाद उनका संपर्क टीम से टूट गया। आधे घंटे बाद शाम 4 बजे हो ग्राउंड फ्लोर पर मिले। उनका चेहरा जला हुआ था। उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


https://ift.tt/aeiJp5u

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *