DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

हैदराबाद में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 9 गिरफ्तार:ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों से ₹10 करोड़ ठगे; 12 कंप्यूटर, 7 मोबाइल और चेक बुक जब्त

हैदराबाद की साइबराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों से करीब 10 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने छापेमारी कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया। पुलिस का कहना है कि फ्रॉड रैकेट के मास्टरमाइंड प्रवीण और प्रकाश फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। DCP ने बताया कि यह कॉल सेंटर माधोपुर की अयप्पा सोसाइटी में रिज IT सॉल्यूशन के नाम से चल रहा था। SOT बालानगर और साइबर क्राइम टीम ने 12 कंप्यूटर और 45 ऑस्ट्रेलियाई बैंक खातों का डेटा जब्त किया। साइबर फ्रॉड की प्रोसेस… पुलिस को स्टूडेंट्स पर बैंक जानकारी बेचने का शक पुलिस ने बताया कि कुछ भारतीय छात्रों और NRIs के नाम पर ये खाते खोले गए, जिनमें से कुछ ने अपनी बैंक जानकारी बेची हो सकती है, लेकिन पुष्टि बाकी है। साइबराबाद पुलिस ने लोगों को चेताया कि विदेशी बैंक अकाउंट या उसकी जानकारी किसी के साथ साझा न करें, क्योंकि ऐसे अकाउंट साइबर फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग में उपयोग होते हैं। पुलिस ने नागरिकों से अपील किया कि फर्जी कॉल सेंटर या साइबर ठगी से जुड़ी किसी भी जानकारी को हेल्पलाइन नंबर- 1930, वॉट्सऐप नंबर- 9490617444 पर शेयर करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। ———————————–
साइबर ठगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… पहाड़ी पुलिस ने 9 लाख की साइबर ठगी का किया:ऑपरेशन एंटीवायरस 2.0 के तहत 5 गिरफ्तार, 2 आरोपी फरार पहाड़ी थाना पुलिस ने साइबर ठगी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन एंटीवायरस 2.0 के तहत की गई इस कार्रवाई में करीब 9 लाख रुपए की ठगी का खुलासा हुआ। हालांकि, मौके से दो अन्य ठग फरार होने में सफल रहे।पूरी खबर पढ़ें


https://ift.tt/bG9np1Q

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *