हैदराबाद के इस इलाके में बिकी सबसे महंगी जमीन, एक एकड़ की कीमत लगी 177 करोड़

हैदराबाद के इस इलाके में बिकी सबसे महंगी जमीन, एक एकड़ की कीमत लगी 177 करोड़

तेलंगाना की हैदराबाद रियल एस्टेट ने एक बार फिर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. रायदुर्गम नॉलेज सिटी में हुई जमीन की नीलामी ने सभी को हैरानी में डाल दिया. टीजीआईआईसी ने इस नीलामी का आयोजन किया था, जहां एक एकड़ जमीन 150 करोड़ से भी ज्यादा की नीलाम हुई. इस नीलामी में शहर की कई जानी-मानी रियल एस्टेट कंपनियों ने हिस्सा लिया. इससे पहले कोकापेट के नियोपोलिस पंथम में 100 प्रति एकड़ से जमीन नीलाम हुई थी.

हैदराबाद रियल एस्टेट में एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना है. टीजीआईआईसी ने रायदुर्गम नॉलेज सिटी में अपनी जमीनों की नीलामी की. इस दौरान जमीन 177 करोड़ रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से नीलाम हुई. इस नीलामी में कई रियल एस्टेट कंपनियों ने हिस्सा लिया. हालांकि, प्रति एकड़ शुरुआती कीमत 101 करोड़ रुपये थी और इन जमीनों को हासिल करने के लिए नीलामी में जमकर बोलियां लगीं.

177 करोड़ रुपए प्रति एकड़ में बिकी जमीन

आखिरकार, सबसे ज्यादा बोली लगाकर रियल एस्टेट कंपनी एमएसएन रियल्टी ने 177 करोड़ रुपये में प्रति एकड़ के हिसाब से जमीन खरीदी. टीजीआईआईसी की ओर से आयोजित इस नीलामी में एमएसएन रियलिटीने 1,356 करोड़ रुपये में कुल 7.6 एकड़ जमीन खरीदी. इससे पहले कोकापेट के नियोपोलिस पंथम में हुई पिछली नीलामी में एक एकड़ जमीन 100 करोड़ रुपये में बिकी थी. इसलिए रायदुर्गम नॉलेज सिटी में जमीन की शुरुआती कीमत 101 करोड़ रुपये तय की गई है.

रायदुर्गम नॉलेज सिटी

नीलामी देखते ही देखते ही 170 करोड़ की बोली तक पहुंच गई. यह नीलामी हैदराबाद रियल एस्टेट बाजार में अब तक की सबसे ऊंची बोली मानी जा रही है. बढ़ती मांग और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के चलते आने वाले महीनों में हैदराबाद का प्रॉपर्टी मार्केट के और भी ऊंचाइयां छूने की संभावना है. आपको बता दें कि रायदुर्गम नॉलेज सिटी में जमीन नीलामी की शुरुआत बोली 101 करोड़ रुपए लगाई गई थी, जो कि धीरे-धीरे 170 करोड़ रुपए प्रति एकड़ तक पहुंच गई थी. सबसे ज्यादा बोली लगाकर एमएसएन रियलिटी ने 7.6 एकड़ जमीन 1,356 करोड़ रुपये में खरीद ली.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Pfwj9er