DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

हैदराबाद की सड़क का नाम ट्रम्प एवेन्यू रखने का प्रस्ताव:गूगल-माइक्रोसॉफ्ट के नाम भी प्रस्तावित, भाजपा बोली-पहले शहर का नाम भाग्यनगर करें

तेलंगाना सरकार हैदराबाद की एक मुख्य सड़क का नाम डोनाल्ड ट्रम्प एवेन्यू रखने की तैयारी में है। यह सड़क हैदराबाद के अमेरिकी दूतावास के बगल से गुजरती है। CM रेवंत रेड्डी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नाम पर सड़क का नया नाम तय करने का प्रस्ताव रखा है। माना जा रहा है कि यह फैसला जनवरी में होने वाले तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट से पहले दुनिया का ध्यान खींचने की रणनीति का हिस्सा है। अमेरिका के बाहर पहली बार मौजूदा राष्ट्रपति के नाम पर सड़क अधिकारियों के मुताबिक, किसी मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम पर अमेरिका के बाहर सड़क का नाम रखना पहली बार हो रहा है। सरकार की यह पहल सिर्फ राजनीतिक नामों तक सीमित नहीं है। हैदराबाद को ग्लोबल टेक हब के रूप में पहचान दिलाने वाली कंपनियों के नाम भी सड़कों पर दिए जा रहे हैं। एक बड़ी सड़क का नाम ‘गूगल स्ट्रीट’ रखा जाएगा। इसके अलावा ‘माइक्रोसॉफ्ट रोड’ और ‘विप्रो जंक्शन’ भी प्रस्तावित हैं। रतन टाटा के नाम पर नई ग्रीनफील्ड रोड सरकार ने 100 मीटर चौड़ी ग्रीनफील्ड रेडियल रोड जो नेहरू आउटर रिंग रोड के रावीरीयाला इंटरचेंज को प्रस्तावित ‘फ्यूचर सिटी’ से जोड़ेगी उसका नाम पद्म भूषण रतन टाटा के नाम पर रखने का भी फैसला किया है। रावीरीयाला इंटरचेंज को पहले ही टाटा इंटरचेंज नाम दिया जा चुका है। CM रेवंत रेड्डी का कहना है कि वैश्विक प्रभाव रखने वाले नेताओं और बड़ी कंपनियों के नाम पर सड़कों का नामकरण करने से दो फायदे होते हैं- यह एक सम्मान है और लोगों के लिए प्रेरणा भी। साथ ही इससे हैदराबाद की अंतरराष्ट्रीय पहचान और मजबूत होती है। पहले हैदराबाद को भाग्यनगर करें: भाजपा हालांकि, इस कदम को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता बंडी संजय कुमार ने इसका विरोध करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस सरकार को नाम बदलने का इतना ही शौक है तो पहले हैदराबाद का नाम भाग्यनगर किया जाए। उन्होंने X पर लिखा कि रेवंत रेड्डी जो भी ट्रेंड में रहता है, उसके नाम पर जगहों का नाम रख देते हैं। ये खबर भी पढ़ें…….. मनीष तिवारी की मांग- सांसदों को वोटिंग की आजादी मिले:लोकसभा में प्राइवेट बिल पेश किया, कहा- पार्टी व्हिप जारी कर वोट तय न करे कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने सांसदों को व्हिप की बाध्यता को कम करने के लिए लोकसभा में एक प्राइवेट बिल पेश किया है। इसमें उन्होंने प्रस्ताव दिया है कि अच्छे कानून बनाने के लिए सांसदों को व्हिप से मुक्त किया जाए, ताकि वे पार्टी लाइन से हटकर भी वोट कर सकें। पूरा खबर पढ़ें……….


https://ift.tt/lm0aCYn

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *