पूर्णिया एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन का ऑपरेशनल क्राइसिस का असर रविवार को भी साफ दिखाई दिया। स्थिति जस की तस बनी है। हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट् आज चौथे भी कैंसिल रही। लगातार फ्लाइट के कैंसिल होने से ट्रैवल्स को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भागलपुर, किशनगंज से आए दूर दराज के यात्री फ्लाइट कन्फर्म होने के उम्मीद में होटलों में डेरा डाले हुए हैं। शुक्रवार को जहां दिल्ली और हैदराबाद जाने वाली दो अहम फ्लाइट्स कैंसिल रही। रविवार को भी स्थिति जस की तस दिखी। हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट् कैंसिल रही। कैंसिलेशन और जानकारी के अभाव के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अराइवल डिस्प्ले बोर्ड पर साफ दिखा कि इंडिगो की हैदराबाद से आने वाली फ्लाइट 6E 5935 लगातार चौथे दिन भी कैंसिल है। हैदराबाद जाने वाले यात्री जिसान आजाद ने बताया कि वे भागलपुर के रहने वाले हैं। उनका हैदराबाद जाना काफी जरूरी है। वे दोस्त की शादी अटेंड करने भागलपुर आए थे। इसके बाद कुछ दिन घर पर रहे और आज उनकी हैदराबाद की वापस की फ्लाइट थी। मगर यहां आने पर मालूम हुआ कि आज चौथे दिन भी इंडिगो की हैदराबाद की फ्लाइट कैंसिल है। उनकी लीव खत्म हो चुकी है। उनके ऊपर ऑफिस का काफी प्रेशर है। अब उन्हें समझ नहीं आ रहा वे क्या करें। फ्लाइट के इंतजार में हैं यात्री अररिया के सुमित कुमार ने बताया कि 5 दिसंबर की उनकी हैदराबाद के लिए टिकट थी। उन्हें एक जरूरी कॉन्फ्रेंस अटेंड करना था। मगर एयरपोर्ट आने पर मालूम हुआ कि फ्लाइट कैंसिल है। इसके बाद से वे लगातार एयरपोर्ट आ रहे हैं। उन्हें एयरपोर्ट वालों ने वाया हैदराबाद जाने का विकल्प दिया था। मगर वे ऐसा करना नहीं चाहते। वे पहले ही काफी परेशान हो चुके हैं और परेशानी नहीं उठाना चाहते। इसलिए हैदराबाद वाली फ्लाइट के इंतजार में हैं। कई यात्रियों ने बताया कि फ्लाइट कैंसिल होने से उनकी मीटिंग्स, होटल बुकिंग और कनेक्टिंग फ्लाइट्स सब प्रभावित हुए हैं। हैदराबाद जाने वाली एक यात्री शुभंकर ने नाराजगी जताते हुए कहा- सोमवार को उनकी मीटिंग है, लेकिन फ्लाइट कैंसिल होने से पूरा शेड्यूल बिगड़ गया है। न ऑप्शनल व्यवस्था और न स्पष्ट जानकारी। इससे पहले शुक्रवार को इंडिगो ने ऑपरेशनल कारणों का हवाला देते हुए दो प्रमुख फ्लाइट्स 6E 6559/6560 (दिल्ली–पूर्णिया–दिल्ली) और 6E 5935/5936 (हैदराबाद–पूर्णिया–हैदराबाद) को अचानक कैंसिल कर दिया था। वहीं शनिवार को 6E 5935/5936 (हैदराबाद–पूर्णिया–हैदराबाद) फ्लाइट लगातार तीसरे दिन कैंसिल रही। इससे यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिली है। आम दिनों में जहां 1,000 से अधिक यात्री आवाजाही करते थे। ये संख्या लगातार घट रही है। यात्रियों की संख्या 300 तक घट गई है। पूर्णिया एयरपोर्ट मैनेजर डीपी गुप्ता ने बताया कि फ्लाइट्स ऑपरेशनल के कारणों से हैदराबाद की फ्लाइट आज भी रद्द की गई है। यात्रियों को रिफंड या री-शेड्यूल का विकल्प एयरलाइन की नीति के अनुसार दिया जा रहा है। हमारी टीम हालात पर नजर बनाए हुए है और हेल्पडेस्क तैनात कर दिए गए हैं। इंडिगो प्रबंधन से लगातार संपर्क में हैं ताकि आने वाले दिनों में स्थिति सामान्य हो सके।
https://ift.tt/t03sewO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply