हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और बेटे अनौश पर एक्शन, ठगी के आरोप में अब तक 15 FIR दर्ज
मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे अनौश हबीब के खिलाफ संभल पुलिस का एक्शन तेज हो गया है. एफएलसी कंपनी के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में अब तक 15 केस दर्ज किए गये हैं. आरोप है कि पिता-पुत्र और उनके सहयोगी सैफुल ने निवेशकों को मुनाफे का लोभ दिखाकर धोखाधड़ी की है.
29 अगस्त को नई सराय निवासी सैफुल के खिलाफ इस मामले में सबसे पहले मुकदमा दर्ज किया गया था, जब जांच शुरू हुई तो जावेद हबीब और उनके बेटे अनौश के नाम सामने आए. बीते तीन दिनों में 15 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. उनके खिलाफ कुल 30 से अधिक शिकायतें दायर की गई हैं.
रविवार को पुलिस की ओर से कुल चार नई रिपोर्ट दर्ज की गईं. इनमें कोतवाली संभल के गोविंदपुर गांव के माजिद हुसैन, कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव मूसापुर ईसापुर के सरफरा और उनकी पत्नी मजहत जमाल, तथा हयात नगर थाना क्षेत्र के चंदायन गांव के रेहान शामिल हैं. सभी ने आरोप लगाया कि एफएलसी कंपनी की काइन स्कीम में करोड़ों रुपये निवेश कर उनसे ठगी की गई.
निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी
आरोप है कि सभी लोग एफएलसी कंपनी की काइन योजना के जरिए जुड़े हैं और लोगों ने इस स्कीम में करोड़ों रुपये का निवेश किया था. पुलिस का कहना है कि यह पूरा नेटवर्क दिल्ली से संचालित हो रहा है. यह दिल्ली न्यू फ्रेंड्स कालोनी स्थित ए-292 पते से नियंत्रित किया जाता था. फिलहाल इस मामले मेंकरीब 150 लोग फंसे हैं और पांच करोड़ से अधिक का निवेश करने की बात कही जा रही है.
आरोप लगने के बाद गूगल और अन्य वेबसाइट कंपनी का कारोबार से हट गया है. हालांकि पहले वेबसाइट पर निवेश करने वाले लोगों को उनकी आईडी दिखता था. उन्हें यह जानकारी मिली थी कि उन्होंने कितना निवेश किया और कितना रिटर्न आ रहा है, लेकिन जैसे-जैसे कंपनी बंद हुई तो उनकी धनराशि वापस करने से इनकार कर दिया. तब लोगों ने जावेद हबीब से दिल्ली में मुलाकात की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला और धमकियां भी दी जाने लगी.
पुलिस ने शुरू की जांच
बाद में जुलाई 2024 में भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की गई. इस मामले अभियुक्तों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (धमकी देकर भय उत्पन्न करना) और धारा 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति हड़पना) और के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
दूसरी ओर, एफएलसी कंपनी के नाम पर चल रहे नेटवर्क में करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामना आया है और पुलिस आर्थिक अपराध शाखा इसकी जांच कर रही है. जांच के लिए पुलिस की टीम दिल्ली और मुंबई भी गई है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LUzodM6
Leave a Reply