हेयर कलर करवा रहे हैं तो न करें ये गलतियां, लुक हो जाएगा खराब
बालों को चमकदार बनाने के लिए तो लोग कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट का सहारा लेते ही हैं, इसके अलावा बालों में अलग-अलग तरह का कलर करवाना भी काफी ट्रेंड में है. हेयर कलर आपकी पूरी पर्सनैलिटी और स्टाइल पर इफेक्ट डालता है, इसलिए यह बहुत जरूरी है कि आप अपने लिए एक सही हेयर कलर चुनें, इसके अलावा भी बहुत सारी बातों को ध्यान में रखना होता है ताकि आपको एक बढ़िया लुक मिले. कई बार लोग बिना सोचे-समझे हेयर कलर करवा लेते हैं, जिस वजह से उनका पूरा लुक खराब हो जाता है. इस स्टोरी में जानेंगे कि हेयर कलर करवाने के दौरान और इसके बाद में किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है.
हेयर कलर करवाने के बाद कई बार लोगों को पछतावा होता है कि उन्होंने गलती कर दी या फिर बालों में कलर करवाने के कुछ टाइम गुजर जाने पर बाल बेजान, रूखे दिखाई देने लगते हैं. इसके पीछे देखभाल में की गई कुछ गलतियां हो सकती हैं. इसलिए जान लेते हैं कि आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
शेड चुनें सही
हेयर कलर करवा रहे हैं और चाहते हैं कि बाद में बाल खराब न लगें तो इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही हेयर कलर चुनें. वहीं नेचुरल कलर से दो या तीन शेड्स ऊपर ही कलर लगवाना चाहिए, बिल्कुल अपोजिट कलर बालों को ज्यादा नुकसान करता है.
पैच टेस्ट जरूर कर लें
कुछ लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है और नेचुरल इनग्रेडिएंट्स से भी रैशेज जैसी समस्याएं हो सकती हैं. हेयर कलर में केमिकल होता है इसलिए हर किसी को हेयर कलर करवाते वक्त पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें. कई बार रिएक्शन होने की वजह से स्कैल्प पर इचिंग रैशेज, दाने हो सकते हैं.
प्रोडक्ट का दें ध्यान
आप अगर हेयर कलर करवा रहे हैं तो सैलून में पहले ही ये पता कर लें कि वो कौन से ब्रांड का हेयर कलर यूज कर रहे हैं. जो कलर अप्लाई होगा वो अमोनिया फ्री है या फिर नहीं. इससे बालों को ज्यादा नुकसान नहीं होता है.
हेयर कलर के बाद क्या ध्यान रखें?
- बालों में कलर करवाया हो तो एक दो दिन तक सन लाइट में बहुत ज्यादा टाइम बिताने से बचें.
- हेयर कलर करवाया है तो कुछ दिन तक बालों के क्लोरिन वाली पानी से बचाकर रखें, यानी स्विमिंग करने जाते हैं तो कैप जरूर पहनें.
- हेयर कलर के बाद ध्यान रखें कि सल्फेट वाला शैंपू यूज न करें, नहीं तो रंग फीका पड़ सकता है.
- हेयर कलर करवाया है तो कम से कम 72 घंटे तक हीट ट्रीटमेंट जैसे ब्लो ड्रायर, स्ट्रेटनर का यूज कम करना चाहिए.
- बालों को हेयर कलर के बाद गरम पानी से न धोएं, क्योंकि इससे कलर की पिग्मेंट कम हो जाती है और रंग फीका दिख सकता है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vUHJt8w
Leave a Reply