हेड कोच ने अचानक छोड़ी नौकरी, कहा-पैसों के लिए मैं ऐसा नहीं करता

हेड कोच ने अचानक छोड़ी नौकरी, कहा-पैसों के लिए मैं ऐसा नहीं करता

काव्या मारन ने द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स टीम भी खरीद ली है लेकिन अब इस टीम के हेड कोच और इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ अचानक टीम से अलग हो गए हैं. दिलचस्प बात ये है कि उनकी सैलरी भी बढ़ाई गई थी तो भी उन्हें यै पैसा कम लग रहा था. एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने एक पॉडकास्ट में बताया कि वो अगले सीज़न में द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के कोच नहीं होंगे.फ्लिंटॉफ ने आरोप लगाया कि फ्रेंचाइजी के नए मालिकों ने उनकी वैल्यू नहीं की. फ्लिंटॉफ ने कहा कि उन्होंने टीम के नए मालिकों और सन ग्रुप के नए प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.

फ्लिंटॉफ की सैलरी बढ़ी तो टीम क्यों छोड़ी?

बियर्ड बिफोर विकेट पॉडकास्ट पर बात करते हुए फ्लिंटॉफ ने कहा, ‘मैं सच में पैसे के लिए ऐसा नहीं करता, लेकिन मैं दूसरे हेड कोचों की सैलरी के एक-चौथाई से भी ज़्यादा के लायक हूं.’ 47 साल के फ्लिंटॉफ ने कहा कि वो नए टीम मैनेजमेंट के रवैये से खुश नहीं हैं, उनके मुताबिक उन्हें वो वैल्यू नहीं मिली जिसके वो हकदार थे.

फ्लिंटॉफ को ज्यादा सैलरी का ऑफर दिया लेकिन…

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और SA 20 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के मालिक, द सन ग्रुप ने फ्लिंटॉफ के जाने पर प्रतिक्रिया दी है. द सन ग्रुप ने बताया कि फ्लिंटॉफ को सैलरी बढ़ाने की पेशकश की गई थी लेकिन हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं. सन ग्रुप ने कहा, ‘हमने फ्रेडी के साथ चर्चा की और उन्हें एक प्रस्ताव दिया, जो नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स में उनके मौजूदा वेतन से ज्यादा था. हालांकि हम उन्हें टीम में शामिल करना पसंद करते, लेकिन हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं.’ फ्लिंटॉफ का कहना है कि उन्होंने सुपरचार्जर्स को एक बेहतर टीम बनाया है. पहले ये टीम संघर्ष करती थी लेकिन अब ये प्लेऑफ की मुख्य दावेदार बन चुकी है, इसलिए इस टीम को छोड़कर जाना निराशाजनक है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8GV6RBO