नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र में जमीन विवाद से जुड़े एक मामले में हत्या के प्रयास के आरोप में दो नाबालिग भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दो सगे जुड़वां भाइयों चंदन कुमार और कुंदन कुमार को पकड़ा है, जिनकी उम्र 16 वर्ष है। यह घटना दोना पंचायत के पकड़िया गांव में हुई थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुरेंद्र चौधरी के पुत्र चंदन कुमार और कुंदन कुमार के रूप में हुई है। हिसुआ थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई थी, जिसमें हत्या का प्रयास किया गया और एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल मुन्ना कुमार, जो सरजू प्रसाद के पुत्र हैं, ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने आवेदन के आधार पर जांच की और एसआई उमेश राय तथा पुलिस बल की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला कांड संख्या 630/25 के तहत दर्ज किया गया था। कानूनी कार्रवाई पूरी होने के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।
https://ift.tt/wPOVW64
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply