हिसुआ थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में बुधवार शाम बालू माफिया ने एक ट्रैक्टर चालक की पिटाई कर दी। घायल चालक मुसाफिर यादव ने हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है। खेत में जुताई के दौरान हमला पुलिस को दिए बयान में मुसाफिर यादव ने बताया कि वह अपने खेत में जुताई कर रहे थे। इसी दौरान पकड़िया गांव के नितीश कुमार (पिता प्रेमचंद यादव), भोला कुमार, बिरजू यादव और कुछ अन्य लोग वहां पहुंचे। उन्होंने ट्रैक्टर रुकवाकर लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। यह हमला पुरानी रंजिश का परिणाम बताया जा रहा है। कुछ दिन पहले मुसाफिर यादव ने सैदपुर गांव से अवैध रूप से बालू चोरी कर ले जा रहे बालू माफिया का विरोध किया था। उस समय भी उनके बीच मारपीट हुई थी। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पिटाई में घायल होने के बाद मुसाफिर यादव ने हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपना इलाज कराया। इसके उपरांत उन्होंने थाने में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच में जुटी थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पीड़ित ट्रैक्टर चालक द्वारा मारपीट को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/nshgD6T
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply