हरियाणा के पंचकूला में ट्रैफिक पुलिस ने रात को हिमाचल के बद्दी से बदायूं, उत्तर प्रदेश जा रही 2 डबल डेकर बसों को रोका और दोनों को इंपाउंड कर लिया। दोनों बसों का चालान भी ट्रैफिक पुलिस के द्वारा किया गया है। जोधपुर हादसे के बाद पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। पंचकूला के सूरजपुर ट्रैफिक एसएचओ अभिषेक की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस ने नाकेबंदी कर 2 डबल डेकर बसों को जांच के लिए रोका। पुलिस निरीक्षण के दौरान बस में कई प्रकार के ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पाए गए। अधिकारियों ने बताया कि बस में आवश्यक सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई थी, जो यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकती थी। साथ ही जरुरी दस्तावेज भी नहीं थे। इस कार्रवाई के अंतर्गत एक बस का 34500 व दूसरी का 24000 रुपये का चालान काटकर इंपाउंड कर लिया गया है। डीसीपी ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने कहा कि यात्रियों की जान से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले संचालकों पर आगे भी इसी प्रकार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई भी वाहन बिना सुरक्षा मानकों और वैध दस्तावेजों के सड़क पर मिला तो उसे तुरंत इंपाउंड किया जाएगा और भारी चालान किया जाएगा।
https://ift.tt/9TBsfUy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply