हिमाचल की राजधानी शिमला में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का ग्रैंड वेलकम किया गया। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद नड्डा पहली बार प्रदेश पहुंचे। इसलिए, हिमाचल भाजपा ने उनके स्वागत को अभिनंदन समारोह रखा। शिमला के पीटरहॉफ में नड्डा ने ओपन जीप में सवार होकर अभिवादन स्वीकार किया। पार्टी वर्करों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पर पुष्प वर्षा की। नड्डा ने भी उनके स्वागत को पहुंचे वर्करों पर फूल बरसाए। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा- केंद्र ने आपदा से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश 3789 करोड़ रुपए दिए। मगर उनका दुरुपयोग किया गया। केंद्र से मिली राशि में बड़ी मात्रा में भ्रष्टाचार हुआ। उन्होंने कहा कि आज हिमाचल की ट्रेजरी बार-बार बंद हो रही है, पूरी सरकार एडहॉक व्यवस्था पर चल रही है और मुख्यमंत्री व मंत्रियों के बीच तालमेल नहीं है। जेपी नड्डा ने कहा- बिहार का यह जनादेश पूरे देश को स्पष्ट संदेश देता है कि जो लोग घुसपैठियों के सहारे राजनीति करना चाहते हैं, उनके लिए देश में कोई स्थान नहीं है। नड्डा ने कहा कि कितनी भी यात्राएं क्यों न निकाली जाएं, जनता घुसपैठ और उनके समर्थकों को बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेगी। हिमाचल को डबल इंजन सरकार की जरूरत: बीजेपी उन्होंने कहा- आज हिमाचल के विकास का एक ही मंत्र है, वो डबल इंजन की सरकार है। यहां बैठे लोग नियतन सत्ता का भोग, खाओ पियो मौज करो वाले हैं। इसलिए, इनका मेल हमारे साथ (केंद्र सरकार) नहीं बैठ पाएगा। कांग्रेस भविष्य की नहीं, केवल सत्ता सुख की राजनीति करती है, इसलिए भाजपा और कांग्रेस की सोच का मेल संभव ही नहीं है। बंगाल में भी सरकार बनाएगी बीजेपी: नड्डा नड्डा ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में भाजपा बंगाल, तमिलनाडु, पांडिचेरी, असम सहित कई राज्यों में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा- भाजपा के देशभर में 14 करोड़ सदस्य, 10 लाख से अधिक सक्रिय सदस्य और 6 लाख से अधिक बूथों पर संगठनात्मक समितियां गठित हो चुकी हैं, जिससे भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है। देश में 617 कार्यालय बनाए जा चुके जेपी नड्डा ने कहा- देश में 787 कार्यालय बनाने का लक्ष्य रखा। 617 कार्यालय बन चुके हैं। हिमाचल प्रदेश में भी 9 कार्यालय बन चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कार्यालय आधुनिक सुविधाओ से लैस हो। पार्टी वर्करों को रिसर्च करने का अवसर मिले। इसलिए, शिमला के जुबड़हट्टी में भी आधुनिक सुविधाओं से लेस दफ्तर बनाया जाएगा। जुबड़हट्टी में दफ्तर का शिलान्यास अभिनंदन समारोह से पहले नड्डा ने शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट के साथ BJP के राज्य स्तरीय ऑफिस भवन का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। बीजेपी ने जुब्बड़हट्टी में 6.5 बीघा जमीन खरीदी है। यहां पर जनसभा के लिए एक बड़े भवन के अलावा 200 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। बीजेपी का दावा है कि दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय की तर्ज पर इस दफ्तर में सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। सरकार ने भ्रष्टाचार के सारी हदें पार की: जयराम नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा- हिमाचल की जनता आपदा से कराह रही है और सरकार आपदा में जश्न मना रही है। जश्न मनाने का स्थान भी मंडी को चुना, जहां सबसे ज्यादा बर्बादी हुई है। एक तरफ आपदा के कारण पंचायत चुनाव स्थगित कर दिए, लेकिन जश्न जरूरी था। जयराम ने कहा- जब हमारी सरकार थी तो उस दौरान राज्य पर लगभग 70 हजार करोड़ का ऋण था, जो अब बढ़कर एक लाख 10 हजार करोड़ हो गया। उन्होंने कहा- भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं टूट गई है। पूरे हिमाचल में विकास पर विराम लग गया। नड्डा के नेतृत्व में आगे बढ़ रही पार्टी: बिंदल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा- नड्डा के नेतृत्व में पार्टी आगे बढ़ रही है। हाल ही में बिहार में प्रचंड जीत हासिल की है। इसलिए, शिमला के पीटरहॉफ में नड्डा का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने देशभर में हिमाचल का नाम ऊंचा किया है। नड्डा के अभिनंदन और ऑफिस के शिलान्यास के PHOTOS…
https://ift.tt/2XwpEgm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply