हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में पुलिस थाने के पास जोरदार धमाका हुआ है। इस धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। धमाके से आसपास की बिल्डिंगों के शीशे टूट गए। सैनिक भवन की बिल्डिंग की खिड़कियों के भी शीशे टूट गए। धमाके से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। धमाके की सूचना मिलते ही एसपी बद्दी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरू की। फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका किस चीज से हुआ और इसके पीछे क्या कारण था। पुलिस ने क्षेत्र आसपास के क्षेत्र को खाली करवा दिया और क्षेत्र को सील कर दिया गया है। यह धमाका ऐसे वक्त में हुआ है, जब हजारों टूरिस्ट न्यू ईयर मनाने के लिए शिमला पहुंचे हुए हैं। विधायक बोले- धमाका हुआ, पुलिस जांच कर रही
नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने धमाके की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस के सीनियर अधिकारियों से बात हुई है। इसकी जांच की जा रही है। इसके बाद ही सारा सच सामने आएगा। चश्मदीद बोला- 16MM का शीशा भी झड़ गया
चश्मदीद ने बताया- मैं थोड़ी दूर पर बैठा था। अचानक जोरदार धमाका हुआ। कोई नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन बिल्डिंग पूरी हिल गई। 16MM के शीशे तक टूटकर गिर गए। एक वक्त तो कुछ भी नजर नहीं आ रहा था। हजारों टूरिस्ट इस वक्त हिमाचल में
धमाका ऐसे वक्त में हुआ है, जब भारी संख्या में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और चंडीगढ़ समेत देश के कई हिस्सों से हजारों टूरिस्ट न्यू ईयर मनाने हिमाचल पहुंचे हुए हैं। 31 दिसंबर की रात को न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद टूरिस्ट घर भी लौट रहे हैं। धमाके का पता चलते ही पूरे प्रदेश में पुलिस को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है। टूरिस्टों की सुरक्षा को लेकर सभी स्पॉट पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। इस खबर को हम लगातार अपडेट कर रहे है..
https://ift.tt/YWy0j5d
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply