हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बहता पानी जमने लगा है। खासकर लाहौल घाटी में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। वहीं मैदानी इलाकों में कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। बिलासपुर और मंडी में आज सुबह के वक्त भी विजिबिलिटी 50 मीटर से भी नीचे गिर गई। सोलन, कांगड़ा, हमीरपुर और ऊना के निचले इलाकों में भी सुबह 10 बजे तक कोहरा छाया रहा। मैदानी इलाकों में कोहरा छाने से निरंतर ठंड बढ़ रही है। इसके विपरीत, ठंडे शहर शिमला, कुफरी और नारकंडा में रात के तापमान में उछाल आया है। शिमला का न्यूनतम तापमान नॉर्मल से 3.5 डिग्री के उछाल के साथ 9.2 डिग्री सेल्सियस हो गया है, जबकि मैदानी इलाकों में तापमान जमाव बिंदू के आसपास पहुंच गया है। इन शहरों में जमाव बिंदू के आसपास पारा कुल्लू के बजौरा का तापमान 1.4 डिग्री, सुंदरनगर 2.7, भुंतर 2.0, सोलन 2.6, मनाली 2.7, पालमपुर 4.5, मंडी 3.8 और हमीरपुर का 4.3 डिग्री तक गिर गया है। लाहौल स्पीति के ताबो का माइनस -4.0 डिग्री और कुकुमसैरी का माइनस -5.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के 13 शहरों में 5 डिग्री सेल्सियस से कम, 8 शहरों में 3 डिग्री से कम और 26 जगह 10 डिग्री से नीचे तापमान दर्ज किया गया। ऊंचे इलाकों में 13 व 14 दिसंबर को बारिश-बर्फबारी मौसम विभाग के अनुसार, जब तक पहाड़ों पर अच्छी बारिश-बर्फबारी नहीं होती, तब तक मैदानी इलाकों में कोहरे से राहत नहीं मिलेगी। मगर अगले एक सप्ताह तक अच्छी बारिश-बर्फबारी के आसार नहीं है। हालांकि, 13 और 14 दिसंबर वेस्टर्न डिस्टरबेंस जरूर एक्टिव हो रहा है, लेकिन इससे चंबा, किन्नौर, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बारिश-बर्फबारी जरूर हो सकती है। मगर अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। अगले एक सप्ताह तक रात का तापमान नॉर्मल से कम रहेगा मौसम विभाग की माने तो अगले एक सप्ताह के दौरान दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी और रात का पारा सामान्य से कम करेगा। अधिक ऊंचे क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 10 से 16°C के बीच, मध्यम ऊंचाई वाले भागों में 16 से 22°C और मैदानी इलाकों में 22 से 26°C के बीच रहेगा। मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान 2 से 10°C के बीच, मध्यम ऊंचे क्षेत्रों में 00 से 8°C और अधिक ऊंचे क्षेत्रों में माइनस -8 से 02°C के बीच तापमान रहने का पूर्वानुमान है।
https://ift.tt/b9LJuyD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply