हिमाचल प्रदेश की अधिक ऊंची चोटियों पर बीते 24 घंटे से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। लाहौल स्पीति जिला के उदयपुर, रोहतांग, कुंजम, शिंकुला दर्रा और बारालाचा में ताजा बर्फबारी दर्ज की गई। इससे प्रदेश में ठंड में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग ने आज भी किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कुल्लू और चंबा जिला के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी, शिमला, सोलन, सिरमौर और मंडी जिला में हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी के बाद ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सिरमौर और कुल्लू जिला में आज कोल्ड वेव का यलो अलर्ट दिया गया है, जबकि मंडी जिला में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग की माने तो अगले कल भी अधिक ऊंचे व मध्यम ऊंचाई वाले भागों में हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी हो सकती है। परसों से दो दिन तक मौसम साफ होगा। पांच और छह जनवरी को फिर से अधिक ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना है। 24 घंटे में ऊना का पारा 10.6 डिग्री गिरा, ठंड बढ़ी पहाड़ों पर मौसम बदलने के बाद ठंड में इजाफा हुआ है। इससे बीते 24 घंटे के दौरान मैक्सिमम टैम्परेचर 4.7 डिग्री कम हुआ है और प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से -1.4 डिग्री नीचे गिर गया है। ऊना के अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा 10.6 डिग्री की गिरावट आने के बाद तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रह गया है। बरठी का पारा 8.7 डिग्री कम होने के बाद 14.6 डिग्री, हमीरपुर का 8.2 डिग्री गिरने के बाद 16.1 डिग्री, शिमला का 4.2 डिग्री कम होने के बाद 15.4 डिग्री, सोलन का 7.0 डिग्री कम होने के बाद 19.5 डिग्री सेल्सियस रह गया है। दिसंबर में नॉर्मल से 99 कम बारिश हिमाचल में दिसंबर में बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग के अनुसार- एक से 30 दिसंबर के बीच सामान्य से 99 कम बारिश दर्ज हुई। इस अवधि में 0.2 मिलीमीटर हुई, जबकि 36.2 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है। सिर्फ लाहौल-स्पीति में 0.7 मिलीमीटर बारिश हुई।बीते नवंबर माह में भी सामान्य से 96 प्रतिशत कम बादल बरसे थे।
https://ift.tt/FyXJQP4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply