गयाजी शहर के ट्रैफिक सिस्टम को पटरी पर लाने के लिए डीएम शशांक शुभंकर और एसएसपी की संयुक्त अध्यक्षता में गुरुवार को अहम समीक्षा हुई। बैठक में निर्देश दिया गया कि जीबी रोड और केपी रोड पर रोज जाम की स्थिति अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर आयुक्त ने बताया कि पिछले 15 दिनों से लगातार मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है। पर जैसे ही अधिकारी लौटते हैं, ठेला वाले फिर सड़क पर कब्जा जमा लेते हैं और जाम की स्थिति बन जाती है। इस पर डीएम भड़क गए। कहा जो ठेले वाले बार-बार हिदायत के बाद भी सड़क पर कब्जा कर रहे हैं, उन सभी को चिह्नित कर फाइन वसूला जाए और ठेला जब्त कर लिया जाए। इसके साथ ही डीएम ने निर्देश दिया कि नो-एंट्री में समय खत्म होने के बाद भी बड़े वाहनों को शहर में घुसने नहीं दिया जाए। नो-एंट्री के पालन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। वाहन चाहलों से अवैध वसूली पर एफआईआर होगी अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था ने बताया कि विभिन्न चौक पर निरीक्षण के दौरान पीरमंसूर और बाटा मोड़ पर ट्रैफिक कर्मी गैरमौजूद मिले। इस पर तत्काल स्पष्टीकरण तलब किया गया है। कई जगह एकल मार्ग का उल्लंघन और बाइक से गलत दिशा में परिचालन भी जाम की बड़ी वजह बन रहा है। इसे भी लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने बताया कि सड़क किनारे 5 स्थानों पर निगम की ओर से पार्किंग बनाई गई है। डीएम ने कहा कि सड़क पर कहीं भी वाहनों का पड़ाव नहीं होना चाहिए। डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि सड़क पर चल रहे वाहनों से टैक्स या किसी भी तरह की अवैध वसूली नहीं होगी। सिटी एसपी को आदेश दिया गया है कि सभी थानों से यह सुनिश्चित कराएं कि कहीं भी रोड पर रोक कर वसूली न हो। ऐसा मिलने पर सीधे एफआईआर हो। टेलिकॉम कंपनियों के खंबों को शिफ्ट कराने को कहा एसएसपी कांतेश मिश्र ने सभी थानाध्यक्षों को आदेश दिया है कि अगले 7 दिनों तक विशेष अभियान चलाएं और अवैध वसूली पर पूरी तरह रोक लगाएं। किरानी घाट और पंचायती अखाड़ा इलाके में इसकी सबसे ज्यादा शिकायत मिल रही है। इसलिए वहां विशेष निगरानी होगी। डीएम ने परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि टोटो और ई-रिक्शा परिचालन पूरी तरह गाइडलाइन के अनुसार हो। कलर कोडिंग, सीटिंग क्षमता और तय नियमों का पालन हर हाल में कराया जाए। भीड़भाड़ वाले इलाकों में घूम रहे आवारा पशुओं को निगम पकड़कर सुरक्षित स्थान पर रखे। एक ही पशु बार-बार पकड़े जाने पर मालिक से अधिक फाइन वसूला जाएगा। बिजली विभाग को सड़क के बीचों-बीच खड़े बिजली के खंबों को हटाने और टेलिकॉम कंपनियों के खंबों को भी तत्काल शिफ्ट कराने का आदेश दिया गया।
https://ift.tt/BJ5Fy4l
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply