‘बिहार की महिलाएं घूंघट, पर्दा और रूढ़ परंपराओं को तोड़कर आगे बढ़ रही हैं। आज महिलाएं खिलाड़ी बन रही हैं, वैज्ञानिक बन रही हैं और सरकारी सेवाओं में भी योगदान दे रही हैं।’ पूर्व सांसद आनंद मोहन ने ये बातें रविवार को औरंगाबाद में कही। दैनिक भास्कर से विशेष बातचीत के दौरान उनसे नीतीश कुमार की ओऱ से एक महिला डॉक्टर के हिजाब को खींचे जाने पर सवाल पूछा गया था। जवाब देते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि इस तरह की परंपराएं मुझे सही नहीं लगतीं। उन्होंने इसे ‘गंदी परंपरा’ बताते हुए कहा कि अगर कोई महिला इंजीनियर बने, सरकारी नौकरी में जाए या आगे बढ़े, तो इतना पर्दानशीं रहना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि परिचय के लिए सामने आना सामान्य सी बात है और इस मुद्दे को बेवजह तूल देने की जरूरत नहीं है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में मुख्यमंत्री ने किया है बेहतर कार्य आनंद मोहन ने कहा कि महिलाओं के लिए जितना काम नीतीश कुमार ने किया है, उतना शायद कोई पिता भी अपनी बेटी के लिए नहीं करता। उन्होंने कहा कि जन्म से लेकर टीकाकरण, पोषण आहार, पढ़ाई, साइकिल योजना, पोशाक योजना, स्कूलों में मध्याह्न भोजन, सुकन्या योजना, मैट्रिक पास करने पर 10 हजार रुपए, इंटर पास करने पर 25 हजार रुपए, स्नातक पास करने पर 50 हजार रुपए और सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण ये सभी योजनाएं महिलाओं के सशक्तिकरण का उदाहरण हैं। मुस्लिम कंट्री में भी अल्पसंख्यकों के लिए नहीं किया गया है इतना काम उन्होंने यह भी कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए जितना काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है, उतना शायद किसी मुस्लिम देश में भी नहीं हुआ होगा। उनके अनुसार, मुख्यमंत्री ने मुसलमानों के लिए 100 से अधिक योजनाएं लागू की हैं, जिन्हें एक झटके में भुलाया नहीं जा सकता। आनंद मोहन ने घृणित और ओछी राजनीति से बचने की सलाह देते हुए कहा कि 76 साल के बुजुर्ग मुख्यमंत्री पर इस तरह के लांछन लगाना लोकतंत्र की सेहत के लिए ठीक नहीं है। वहीं, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की ओर से 2700 वोट से हार रहे प्रत्याशी को डीएम की ओर से जीत दिलाने संबंधी बयान पर सवाल पूछे जाने पर आनंद मोहन ने कहा कि यह बयान मांझी का है, इसलिए सवाल भी उन्हीं से किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बात किस संदर्भ में कही गई है, इसकी उन्हें पूरी जानकारी नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि खुद मांझी ने कहा है कि उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। गढ़वा जाने के दौरान औरंगाबाद में की पूजा अर्चना पूर्व सांसद आनंद मोहन आज औरंगाबाद पहुंचे थे, जहां अंबा में उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। वे अपने समर्थकों के साथ झारखंड के गढ़वा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में उन्होंने प्रसिद्ध सतबहिनी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और मां का आशीर्वाद लिया। मंदिर परिसर में भी बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
https://ift.tt/PMB5oAI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply