हिंदू पति ने छुए मुस्लिम पत्नी के पैर, 38 साल की TV एक्ट्रेस ने शादी के बाद पहली बार मनाया करवा चौथ
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान शादी के बाद इस साल अपना पहला करवा चौथ मना रही हैं. इस साल जून में हिना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल संग शादी रचाई थी. वहीं शादी के बाद उन्होंने अपने पहले करवा चौथ को धूमधाम से सेलिब्रेट किया.
हिना को नई-नवेली दुल्हन की तरह सजा-धजा देख उनके फैन्स काफी खुश हुए. उन्होंने पूरा साज श्रृंगार के साथ अपना करवा चौथ का लुक पूरा किया. एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल लुक काफी सुर्खियों में बना हुआ है.
हालांकि हिना और रॉकी की एक तस्वीर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ है. दरअसल एक फोटो में रॉकी अपनी मुस्किल पत्नी हिना के पैर छूते हुए देखा गया. वहीं, हिना उन्हें आशीर्वाद देती हुई दिखाई दे रही हैं.
कुछ तस्वीरों में हिना अपने हाथों में करवा चौथ की थाली लिए हुए भी दिखाई दे रही हैं. उनकी थाली में एक लौटा और एक छलनी दिखाई दे रही है. वहीं पास खड़े रॉकी अपनी पत्नी के किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
रॉकी ने हिना का हर मुश्किल वक्त में साथ दिया है. शादी के बाद भी उनका प्यार बढ़ता ही जा रहा है. फोटोज में साफ-साफ देखा जा सकता है कि रॉकी किस तरह से अपनी पत्नी हिना की खूबसूरती को निहारते हुए और उनपर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं.
रॉकी ने इन फोटोज के साथ लिखा, ठीक वैसे ही जैसे शिव और शक्ति के मिलन से ब्रह्मांड अस्तित्व में आया. मेरा ब्रह्मांड, मेरा जीवन उसी क्षण दिव्य हो गया जब उन्होंने मुझे मेरे अस्तित्व के साथ स्वीकार करने का निर्णय लिया और मुझे और भी अधिक बना दिया!
रॉकी ने अपने कैप्शन में आगे लिखा, वे देवी हैं जिन्होंने अपनी उपस्थिति, अपनी गर्मजोशी और अपने असीम प्रेम से मेरे अस्तित्व को सुशोभित किया. मैं उनके चरणों में सदैव शांति का अनुभव करता हूं. उनकी दिव्य ऊर्जा मेरी आत्मा में व्याप्त है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3LMVksB
Leave a Reply